.

.

.

.
.

आजमगढ़:दो छात्र गुटों में नोंकझोक,चली गोली,दो घायल,एक युवक की हालत गंभीर,वराणसी रेफर

हमलावर हुए मौके से फरार,घायलों के परिजनों ने दी तहरीर,पुलिस सक्रिय 

आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के हर्रा की चुंगी स्थित आईटीआई कैंपस में उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो छात्र गुट आमने समाने भीड़ गये।इस दौरान एक पक्ष ने कई राउंड हवाई फायरिंग किया और लक्ष्य बनाते हुए फायर कर दिया जिससें दो चचेरे भाई गोली लगने से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मामला किसी पुराने विवाद में हुई पंचायत के दौरान होना बताया जा रहा है।  जानकारी के अनुसार जनपद बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद निवासी देवाता नंद सिंह जो की जनपद के सिधारी थाने में आरक्षी पद पर तैनात है। वह शहर के हीरापट्टी मुहल्ले में किराये के मकान में रहते है। उनका पुत्र हिमांशु 25 वर्ष पढाई करता है। बुधवार की दोपहर में हिमांशु आटा लेने के लिए चक्की पर जा रहा था कि आईटीआई कैम्पस में पहले से मौजूद कुछ युवकों ने हिमांशु को किसी पुराने विवाद को लेकर बातचीत को बुलाया और भला बुरा बोलने लगे। आरोप है की वह लोग  हिमांशु के साथ आये अंश को भी गाली देने लगे थे । जब हिमांशु ने विरोध किया तो दूसरे गुट के एक युवक ने फायरिंग करना शुरू कर दिया जिसमें अशं 18 पुत्र धमेन्द्र सिंह के पेट में गोली लगी वही हिमांशु के पैर में भी गोली लग गई। हिमांशु के मित्रों ने घाटना की सूचना हिमांशु के बड़े पिता हृदया नंद सिंह को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन दोनो को एम्बुलेंस से जिला अस्प्ताल ले गये जहां अंश की हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया जबकि हिमांशु का उपचार जिला अस्प्ताल में चल रहा है। हालाकि परिजन को कोई जानकारी नही थी किस बात को लेकर यह घटना हुई। सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाल विनय कुमार मिश्रा ने परिजन सहित अन्य छात्रों से जानकारी लिया और जांच में जुट गये है । इस सबंध में सीओ सिटी इला मारन ने बताया परिजन द्वारा तहरीर मिल गई है मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। बुधवार को अंश के विरोधी लड़के उसके यहां पहुंचे और पुराने मामले में सुलह-समझौता के लिए आईटीआई मैदान में पंचायत बुलाई। जिमसें दोनों तरफ के लोग मौजूद थे और मामला गोली चलने तक पंहुच गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment