.

बिंद्राबाजार: ओवर फ्लों हुई माइनर,सैकड़ो एकड़ फसल नष्ट,बढ़ता जा रहा पानी का स्तर ,घरों तक पहुंचा

किसानों ने नहर विभाग के अधिकारियों को किया फोंन,नही उठा

बिंद्राबाजार/आजमगढ़। शारदा सहायक खंड 23 रानीपुर रजमो में नाहर में ओवरफ्लो पानी सैकड़ों एकड़ फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियों से किया लेकिन अब तक पानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वही किसानों की पूरी मेहनत की कमाई इस नहर के पानी में पूरी तरह से डूब गई। पानी का प्रकोप इतना अधिक बढ़ गया कि अगर बगल के घर में पानी घुसने लगा है । जिसके बचने के लिए स्थानीय महिलाएं व पुरूष उपाय हेतु मिट्टी का कटान करते हुए नजर आए। इस दौरान नहर किनारे की सैकड़ों एकड़ फसल पूरी तरह डूब गई जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। गांव के बहराइची चौरसिया,हरेंद्र सिंह,लकाठु सरोज,प्रमोद सिंह,राजकुमार सरोज,संतोष मिश्रा, दुर्ग विजय लाल श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोगों ने नहर विभाग को कई बार फोन किया लेकिन अब तक पानी बंद करने में असफल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment