.

.

.

.
.

आजमगढ़: भारत रक्षा दल ने प्रेरणा एवं सम्मान दिवस के रूप में मनाया नेताजी सुभाष जयंती



बिमारो के लिऐ दवाई घर और प्राथमिक उपचार बाक्स वितरण का शुभारंभ हुआ

आजमगढ़: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत रक्षा दल ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती प्रेरणा एवं सम्मान दिवस के रूप में नगर के बिन्नानी गार्डेन मे मनाया गया। जिसमे जिलाधिकारी एवं समाज के सम्भ्रान्त लोगो की उपस्थिति से कार्यक्रम की दिव्यता देखी गयी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये भारद प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सब लोग एकमत होकर संगठन के अभियान कार्यक्रमो को जन जन पहुचाते हुऐ लोगो को जागरूक भी करे। ताकि जनपद का हर नागरिक हर सामाजिक हर राजनैतिक बुराई के विरूद्ध उठ खडा हो। कार्यक्रम के दौरान संगठन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो जैसे सफाई अभियान, जूता दान, कपडा दान, रक्तदान, लावारिस मृतको का दाह संस्कार करते हुए अब जनपद के गरीब मजबूर बिमारो के लिऐ दवाई घर की स्थापना के साथ जिले के हर ग्राम सभा मे प्राथमिक उपचार बाक्स वितरण का शुभारंभ हुआ। जिसके तहत आज 50 बाक्स ब्लाक और तहसील के पदाधिकारियों में वितरित कर निर्देशित किया गया कि आप इस सुविधा को जरुरतमंदो तक पहुंचाये। संगठन के विस्तार के लिए भी अपने अपने आधार से कार्य योजना तैयार करें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि समाज को भारत रक्षा दल से बडी उम्मीदे है। मुझे पूरा विश्वास है कि भारद नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पदचिन्हों पर चलकर समाज मे व्याप्त बुराईयों का सफाया कर देगा। अन्त मे उन्होंने नेताजी का जन्मदिवस मनाने पर भारद को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान भारद की महिला टीम का पुर्नगठन करते हुए नीतू मिश्रा को महिला टीम का नगर अध्यक्ष घोषित किया गया और महिला टीम के हवाले से यह घोषणा की गयी कि जनपद मे किसी भी महिला को साडी कपडा की आवश्यकता होगी तो हमारी टीम उपलब्ध कराऐगी कार्यक्रम मे ही नेहा दूवे और देवेश दूवे को सम्मानित करने के साथ साथ नगर तहसील ब्लाक के साथियो को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न कार्यकारणी के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें। जिसमे मुख्य रूप से मोहम्मद अफजल, सुधीर गुप्ता, राजन अस्थाना, मनीष कृष्ण, शाहिद आजमी, जलालुद्दीन अंसारी, उमेश सिंह गुड्डू , रीतू गुप्ता , रीना गुप्ता , रितू अस्थाना , सरिता श्रीवास्तव ,पूनम राय , अम्बीका शर्मा , साधना वर्मा, वंदिता श्रीवास्तव, अनिता द्विवेदी , सुश्रीराना खातून, इंदल चौहान , सभाजीत पांडेय , सौरभ मिश्र , जावेद अंसारी , अतुल लाला , निशित रंजन , आशीष मिश्रा , राजीव पांडेय , आदर्श गुप्ता , ज्योति श्रीवास्तव , दुर्गेश गुप्ता , आलोक शर्मा , सैकड़ों लोग उपस्थित रहें ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment