ऐसे प्रत्याशी को मतदान करें जो हमारे गांव,क्षेत्र व राष्ट्र का विकास करे -प्रियंका प्रियदर्शनी,उपजिलाधिकारी
आजमगढ़ : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन चौरी बेलहा महाविद्यालय तरंवा के प्रागंण में आयोजित किया गया। जिसमें लालंगज की उपजिलाधिकारी प्रिंयका प्रियदर्शिनी ने खेल के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का शुभारम्भ किया। इसके लिए तहसील अधिकारियों ने भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्गत पोस्टर व बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य किया। उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शनी ने इस अवसर पर छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव का समय है। हम लोगों को अपने वोट का प्रयोग करते समय अपने बुद्धि का प्रयोग कर ऐसे प्रत्याशी को मतदान करना चाहिए जो हमारे गांव , क्षेत्र व राष्ट्र का विकास करे। तहसीलदार अनिल कुमार पाठक बताया कि मतदान करने का प्रथम चरण मतदाता बनने से पहले शुरू होता है। हम भारत गणराज्य के नागरिक है इसलिए मतदान द्वारा अपनी सरकार चुनना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक प्रभाकर सिंह आये हुए अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अरूण कुमार यादव ,महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सतीशचन्द्र सिंह , डा0 रमन कुमार सिंह , डा0 विनोद सिंह , डा0 विनोद त्रिपाठी , इण्टर कालेज प्रधानाचार्य सूर्यबली सिंह , रामानन्द राजभर बसपा नेता , राजस्व निरीक्षक सूर्यनाथ यादव , नागेन्द्र सिंह , ओमकांर सिंह आदि लोग उपस्थित थे। संचालन डा0 सन्तोष कुमार सिंह ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment