.

26 जनवरी को छात्रवृत्ति वितरण दिवस होगा,आच्छादित संस्थाएं करेंगी प्रमाण पत्र वितरण

आजमगढ़ 21 जनवरी 2019-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया है कि 26 जनवरी 2019 को छात्रवृत्ति वितरण दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होने कहा है कि जनपद के शिक्षण संस्थानों को अपनी-अपनी संस्थाओं में यह कार्यक्रम आयोजित करना है, जिसमें समस्त कल्याण विभाग के छात्र/छात्राओं जिन्हें पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिला है, को छात्रवृत्ति वितरण प्रमाण पत्र वितरण कराया जायेगा। यह कार्यक्रम जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों जिनके छात्र/छात्रा योजनान्तर्गत आच्छादित हैं, में गणतंत्र दिवस समारोह के उपरान्त आयोजित किया जायेगा।
उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर मा0 जन प्रतिनिधिगण की उपस्थिति में यह कार्यक्रम नेहरू हाल में मनाया जायेगा, जिसमें समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा आच्छादित जनपद मुख्यालय के निकट स्थित शिक्षण संस्थानों के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें चिन्हित संस्थाओं के प्रधानाचार्य, छात्र/छात्राओं को कार्यक्रम स्थल पर लाना-ले जाना सुनिश्चित करेंगे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment