आजमगढ़ : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जनपद के 22 ब्लाकों में तैनात स्वच्छताग्राहियों को मानदेय न मिलने से आंदोलित हो गये। सोमवार को स्वेच्छाग्राहियों ने मेहता पार्क में धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी किये। साथ ही जल्द मानदेय न मिलने पर वोट का बहिष्कार करने की चेतावनी दी । संगठन के जिलाध्यक्ष सतिराम यादव के नेतृत्व में स्वच्छताग्राहियों ने तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि 22 ब्लाकों में कार्यरत स्वच्छताग्राही डेढ़ वर्षो से अपने ब्लाकों में कार्यरत है। जो गांव में पांच-पांच दिन रूककर ट्रिगरिंग और सुबह-शाम फालोअप करते हैं। साथ ही ग्रामीणों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करते हैं। जिससे आज जनपद खुले में शौच से मुक्त हो चुका है। इसके बावजूद केन्द्र व राज्य सरकार हम लोगों के प्रति उदासीन बनी हुई है। मानदेय न मिलने के कारण स्वच्छताग्राही अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष सतिराम यादव ने कहा कि सरकार हम लोगों को एक निर्धारित मानदेय निर्धारित करे। जिससे सभी स्वच्छताग्राहियों के घर चूल्हा जल सके और परिवार का भरण-पोषण हो सके। अगर मानदेय नहीं मिला तो हम लोग वोट बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर रमाकांत यादव, प्रदीप मौर्य, दिनेश यादव, सूरज मिश्रा, शक्ति पांडेय, प्रमोद मौर्य, चंद्रजीत यादव, राजेश, मानशेखर यादव, राजीव, रेखा, जानकी, अंजनी, सोनी, अनामिका, रंजना, राधिका, चंदना, शकुंतला, शैलेन्द्र, सोनू आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment