आजमगढ़ 21 जनवरी 2019-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 25 जनवरी को 9वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा स्वीप कार्यक्रम मनाये जाने के सम्बन्ध में 23 जनवरी 2019 को मानव श्रृंखला तथा 24 जनवरी 2019 को मतदाता जागरूकता रैली के तैयारियों हेतुे स्वयं सेवी संस्थाओं, स्कूल/अस्पतालों के प्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।उन्होने बताया कि 23 जनवरी 2019 को 11.00 बजे पीएसी कार्यालय से नरौली तिरंगा चैराहा तक मतदाताओं को जागरूक बनाने हेतु मानव श्रृंखला बनायी जायेगी। यह मानव श्रृंखला पीएसी कार्यालय से हर्रा की चुंगी, मदरसा जमालपुर रसाद, कुरैशिया स्कूल कोर्ट मोहल्ला, दलाल घाट, काली चैरा, जीजीआईसी, कलेक्ट्रेट कचहरी होते हुए तिरंगा चैराहा (नरौली) पर समाप्त होगी, जिसमें पीएसी कार्यालय से हर्रा की चुंगी तक आईटीआई तथा पालीटेक्निक, हर्रा की चुंगी से मदरसा जमातुर राशाद तक, शिब्ली इण्टर कालेज,/डिग्री कालेज, कुरैशिया स्कूल , कोट मोहल्ला से दलाल घाट तक, निस्वां इण्टर कालेज, अग्रसेन पीजी कालेज, दलाल घाट से काली चौरा तक, सेन्ट जेवीयर्स स्कूल, ज्योति निकेतन, प्रतिभा निकेतन, काली चौरा से जीजीआईसी तक, डीएवी इण्टर कालेज, व्यापार मण्डल, जीजीआईसी से कलेक्ट्रेट कचहरी तक, राहुल एकेडमी, स्वयं सेवी संस्था भारत रक्षा दल तथा कलेक्ट्रेट कचहरी से तिरंगा चैराहा तक (नरौली), मिशन अस्पताल तथा चिल्ड्रेन कालेज के छात्र/छात्राआंे तथा अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा मानव श्रृंखला बनायी जायेगी। इसके लिए नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह बनाये गये हैं। इसी क्रम में 24 जनवरी 2019 को मतदाता जागरूकता रैली जीजीआईसी से निकाली जायेगी, जिसमें सभी विद्यालय अपने-अपने विद्यालयों के बैनर के साथ एक झांकी निकालेंगे। उन्होने कहा कि यह झांकी इलेक्शन के थीम पर होनी चाहिए, जैसे- आर्टीफीशियल बूथ, मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए मतदाता, ईवीएम डमी मशीन, डमी बैलेट पेपर, दिव्यांग वोटर इत्यादि पर झांकी निकाल सकते हैं। उन्होने एसडीएम सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब (ईएलसी) स्कूलों में प्रापर तरीके से कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त स्कलों के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्याें से अपील किया है कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, एसपी सीटी कमलेश बहादुर सिंह, होमगाडर््स कमाण्डेंट, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, एसडीएम सदर अरूण कुमार ंिसंह, डीआईओएस वीके शर्मा, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, लाईफ लाइन के डाॅ0 पीयूष, सम्बन्धित अधिकारीगण तथा सम्बन्धित विद्यालयों के प्राचार्य/प्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment