आजमगढ़: जिले में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर सोमवार को 18वें दिन भी अनिश्चिकालीन क्रमिक अनशन नेहरू हाल के पास जारी रहा। बड़ी संख्या में छात्राएं आंदोलन में शामिल हुई और विश्वविद्यालय के हुंकार भरी। छात्राओं ने आंदोलन रत लोगों का हौसला बढ़ाया। रीमा सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर प्रयास करना होगा। विश्वविद्यालय आज जिले की जरूरत है। इससे सबसे अधिक लाभ जिले के छात्रओं को मिलेगा जो बाहर जाकर पढ़ाई नही कर सकती उनकी शिक्षा बाधित नही होगी। विभिन्न संगठन के लोगों ने धरना स्थल पर पहुंच कर आंदोलन को समर्थन दिया। इस अवसर पर सीबी गुप्ता, गोविंद कुमार, शालिनी राय, सौरभ यादव, दीपू खरवार, दशरथ यादव, गुलाबचंद्र राय, चन्द्रगुप्त राय, सृष्टि यादव, आशीष सिंह, दीपक राय, शुभम भार्गव, सौरभ राय, प्रतीक्षा राय, हरिकेश गुप्ता, संगम विश्वकर्मा, अजीत यादव, विवेक दूबे, अभिषेक यदुवंशी, अनामिका यादव, शैलेंद्र यादव, शुभांशु राय, रमेश मौर्य, हरिनाथ यादव, शिवबोधन उपाध्याय, राकेश गांधी, डॉ. सुजीत भूषण आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment