.

दीदारगंज :शहीद रामाश्रय यादव क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में वाराणसी के धावकों का रहा दबदबा

दीदारगंज : आजमगढ़ : दीदारगंज चौक पर सोमवार को अमर शहीद रामाश्रय यादव क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जनपद समेत गैर जनपदों के धावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किये। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम व तृतीय स्थान पर वाराणसी के धावकों का दबदबा रहा।दीदारगंज के स्वामी विवेकानंद जनजागृति संस्था के तत्वावधान में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख फूलपुर अर्चना यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, अंबेडकर नगर आदि जिलों के 51 धावको ने प्रतिभाग किया। दस किमी दौड़ प्रतियोगिता दीदारगंज चौक से प्रारम्भ होकर फुलेश, कुशलगांव, खरसहन होते हुए वापस दीदारगंज चौक पर आकर समाप्त हुई। दस किमी दौड़ प्रतियोगिता में विजेता सुनील कुमार यादव वाराणसी प्रथम स्थान पर रहें, जिन्हें एलईडी टीवी दी गयी। वहीं जौनपुर के मुकेश यादव ने द्वितीय स्थान हासिल कर रेंजर साइकिल तथा वाराणसी के मनोज कुमार यादव तृतीय स्थान पर रहें, जिन्हें साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव राजभर ने कहाकि दीदारगंज के लोगों द्वारा यह दौड़ प्रतियोगिता हमेशा प्रेरणा देने का काम करता रहेगा। सभी धावकों को शहीद रामाश्रय यादव के भाई राजेश यादव बीडीओ जौनपुर ने पुरस्कार देकर उत्साहित किया। अध्यक्षता रामपाल सिंह ने व संचालन राजेश रंजन यादव ने किया। प्रतियोगिता में दीदारगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार दल-बल के साथ लगे रहे। इस मौके पर अध्यक्ष चंद्रजीत यादव, जेपी जायसवाल, चंद्रजीत, नरेंद्र यादव, दीपक यादव, दिलीप यादव, डॉ.शिव कुमार यादव, प्रदीप वेनवंशी, मनोज यादव, रामदुलार यादव, विनोद आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment