.

बसपा मुखिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी,सगड़ी विधायक बन्दना ने ज्ञापन सौंप सीएम व महिला आयोग से की शिकायत

 

बसपा मुखिया पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए- बन्दना,बिधायक  सगड़ी 

आजमगढ़: बसपा सुप्रिमो पर भाजपा की महिला विधायक द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सोमवार को बसपा विधायक सगड़ी बन्दना सिंह सहित कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल जहाँ जिलाधिकारी से मिला और मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक सौंपा साथ ही विधायक बन्दना ने महिला आयोग को भी पत्र लिख मामले में कार्यवाही की । इस दौरान सगड़ी की बसपा विधायक बन्दना सिंह ने भाजपा विधायक साधना सिंह के द्वारा बहुजन समाज पार्टी की मुखिया व राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के ऊपर अमर्यादित भाषा में की गई अभद्र टिप्पणी की घोर निंदा करते हुए मांग की कि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही कहाँ की भाजपा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे ताकि उनका मान सम्मान पर दोबारा कोई ऐसी अभद्र टिप्पणी न कर सके। इस दौरान उनके साथ मौजूद बसपा कार्यकर्ताओं ने कहा की भाजपा ऊंच-नीच की भावना से ओतप्रोत है और यह बयान उनकी मानसिकता को व मंशा को दशार्ता है। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित तमाम पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment