.

.

.

.
.

पूरी अकीदत और भाईचारगी के माहौल में सम्पन्न हुआ गाजी दलेल खां का सालाना उर्स

चादर चढ़ा कर मुल्क में अमन, चैन, तरक्की और खुशहाली के लिए विशेष दुआ की गई 

आजमगढ़। गुरूवार, 4 दिसम्बर को गाजी दलेल खां  का सालाना उर्स पूरी अकीदत और भाईचारगी के माहौल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सुबह गुस्ल के बाद कुरानख्वानी हुई, जोहर की नमाज के बाद कमेटी के जहीर अहमद ने मजार शरीफ  पर चादर चढ़ा कर मुल्क में अमन, चैन, तरक्की और खुषहाली के लिए विशेष दुआ की। कब्रिस्तान गाजी दलेल खान, मजार गाजी दलेल खा कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अफजल ने आये हुए जायरीनों को तबर्रूख(प्रसाद) बटवायी और चाय पिलाई । इस सालाना उर्स में हिन्दू, मुस्लिम एकता की अद्भुत मिसाल  देखने को मिली। जिसमें भारी संख्या में दोनों धर्मो के धर्मावलंबी उर्स में पहुंचें।
इस अवसर पर जावेद अंसारी, अब्दुल हफीज, सच्चे आजमी, जुगनू, रामजनम निषाद, निषीथ रंजन तिवारी, आषीष मिश्रा, छेदी भाई, सईद अख्तर, जुबैर, राजकिषोर सिंह, विनोद सोनकर, प्रमोद सोनकर सकिल अहमद निहाल अहमद निज़ामुद्दीन अब्दुल बाकी मिर्जा अरसद बेग अच्छे, सैयद हसन, मोहहंद अहमद,जमील अहमद मो0 ऊबेद, दुलारे आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। खबर लिखे जाने तक देर रात तक उर्स में नजर नियाज का सिलसिला चल रहा था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment