.

.

.

.
.

25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस,होंगे विविध जागरूकता कार्यक्रम

‘‘कोई मतदाता न छूटे’’ की थीम पर आयोजित होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

आजमगढ़ 04 जनवरी 2019-- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप मतदाता साक्षरता क्लब एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विचार विमर्श करने हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2019 को मनाया जायेगा। इस वर्ष पूर्व की भांति 9वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाना है, जिसकी थीम ‘‘कोई मतदाता न छूटे’’ है। शपथ ग्रहण का आयोजन जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी, तहसील में मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर उप जिलाधिकारी/तहसीलदार, मतदेय स्थल पर बीएलओ तथा विभिन्न कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्ष द्वारा आयोजित किया जायेगा।
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शैक्षिक संस्थाओं द्वारा 21 जनवरी से 25 जनवरी 2019 तक अपने-अपने विद्यालयों पर प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन, गीत, रंगोली आनलाइन प्रतियोगिता कार्यक्रम संपादित कराये जायेंगे।
मुख्य राजस्व अधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों से कहा कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं की सहभागिता हेतु जागरूकता लाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा बहु, महिला स्वंय सहायता समूह एवं महिला आईकाॅन की सहायता की सहभागिता सुनिश्चित की जाय। प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया जाय। इसी के साथ-साथ ईवीएम एवं वीवी पैट का विस्तृत प्रचार प्रसार एवं नोटा की जानकारी मतदाताओं को दी जाय। दिव्यांगजन मतदाताओं में जागरूकता लाने हेतु कैम्प आयोजित कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जाय।
उन्होने मतदाता साक्षरता क्लब के अन्तर्गत कहा कि मतदाता साक्षरता क्लब की सहायता से यंग वोटर फेस्टीवल का आयोजन किया जाय, जिसमें नये मतदाताओं को चिन्हित किया जाय। इसी के साथ-साथ स्कूल एवं काॅलेजों में भावी मतदाताओं को चिन्हित किया जाये। इंजीनियर कुलभूषण द्वारा ईवीएम तथा वीवी पैट के संचालन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर उप संचालक चकबन्दी/ईवीएम व वीवीपैट के नोडल अधिकारी रमेश चन्द्र यादव, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, समस्त उप जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment