.

.

.

.
.

आजमगढ़ : निवर्तमान पुलिस अधीक्षक छवि को पत्रकारों ने दी भावपूर्ण विदाई

आजमगढ़ :: जिले से स्थानांतरण के बाद निवर्तमान पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि को जिले के पत्रकारों द्वारा रैदोपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत में पत्रकारों द्वारा आला पुलिस अधिकारियों को अंगवस्त्रम और बुके देकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान दैनिक जागरण, अमर उजाला, राष्ट्रीय सहारा उर्दू ,एबीसी चैनल के डायरेक्टर और जी न्यूज़ के संवाददाता द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर उन्हें अंगवस्त्रम प्रदान किया गया। वहीं जिले के पत्रकार बंधुओं के तरफ से रवि प्रकाश सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ रविशंकर छवि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और जिले में उनके कार्यकाल का अनुभव साझा किया गया। कार्यक्रम के दौरान रेंज के डीआईजी विजय भूषण व मऊ जिले के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार के साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश बहादुर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह और सर्किल ऑफिसर मोहम्मद अकमल द्वारा जिले में निवर्तमान कप्तान के साथ बिताए गए अपने अनुभव को लोगों के बीच रखा। सभी ने श्री रवि शंकर छवि की उल्लेखनीय कार्य प्रणाली की जहाँ सराहना की वहीँ खुद छवि जी ने भी अपने विदाई भाषण में अपने कार्यकाल के दौरान पत्रकारों के संग हुई अपनी नोकझोंक की विनम्रता पूर्वक चर्चा करते हुए सभी को संतुस्ट कर दिया। इस दौरान लाइफ लाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह , प्लास्टिक सर्जन डॉ सुभाष सिंह ने भी मंच के जरिए पत्रकारों और उपस्थित अथिति पुलिस अधिकारियों संग अपने विचारों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान राजीव श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, एसके सत्येन, मनीष पांडे, अतुल मित्तल, राजीव रंजन, प्रत्यूष कुमार सिंह, राम सकल यादव, संदीप श्रीवास्तव, दीपक उपाध्याय, सूरज प्राश सीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment