.

.

.

.
.

आजमगढ़: विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग के साथ चार अवैध निर्माण गिराए

वनीकरण, हरितपट्टी, क्रीड़ा एवं कृषि भू उपयोग की जमीनों पर निर्माण न कराएं लोग -एडीए सचिव 

आजमगढ़: देर से ही सही विकास प्राधिकरण का डंडा अवैध निर्माणों की ओर घूम ही गया। गुरुवार को विकास प्राधिकरण की टीम ने नरौली, मड़या जयराम में अवैध प्लाटिंग के साथ ही चार अवैध निर्माणों को ध्वस्त करा दिया गया। एडीए सचिव ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ में अब लगातार कार्रवाई जारी रहे। नरौली में वाराणसी-मऊ मार्ग पुलिया के पास दिनेश अग्रवाल की ओर से क्रीड़ा भू-प्रयोग की जमीन पर अवैध निर्माण किया था। इसे जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। मड़या  जयराम में मुबारकपुर निवासी बृजेंद्र कुमार पुत्र जवाहर प्रसाद, त्रिवेणी प्रसाद, कुसुम गुप्ता पत्नी कामेश्वर की ओर से वनीकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण किया जा रहा था। तीनों को जेसेबी की मदद से गिरा दिया गया। इसके साथ ही मड़या जयराम में रामआश्रय यादव की ओर से वनीकरण क्षेत्र में 10 प्लाटों की बाउंड्री करा अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। इसे भी ध्वस्त करा दिया गया। विकास प्राधिकरण के सचिव बाबू सिंह ने बताया कि वनीकरण क्षेत्र में अभियान चलाकर अब लगातार अवैध निर्माणों को गिराया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वनीकरण, हरितपट्टी, क्रीड़ा एवं कृषि भू उपयोग की जमीनों पर निर्माण न कराएं। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में आवास निर्माण के उद्देश्य से जमीन की खरीद-फरोख्त नहीं करने की सलाह दी। अन्यथा धवस्तीकरण की कार्रवाई होने पर आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment