.

.

.

.
.

आजमगढ़: स्पर्श फाउंडेशन ने बच्चों को शिक्षा व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

आजमगढ़: जनपद को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुये स्पर्श फाउंडेशन ने रविवार को बच्चों को शिक्षा व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। अभियान के दौरान फाउंडेशन द्वारा बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गये और उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कार दिया गया। इस दौरान बच्चों के अभिभावकगण भी मौजूद रहे।
संस्था के प्रमुख सुनील उपाध्याय ने बताया कि फाउंडेशन काफी दिनों से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग ले रहा है। इस बार एक अलग तरीके से शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज के लाडोपुर में बच्चों को स्वच्छता व शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुऐ बताया कि स्वच्छ रह कर हम गंभीर बिमारियों से दूर रह सकते है। आस पास गंदगी न फैलाने की शपथ दिलाते हुये उन्हे जागरूक किया। उन्होने बताया कि शिक्षा से ही हम स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते है। अभियान में बच्चों ने जीवन को जीने की कला सीखा। अभियान में कुल 135 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान फाउंडेशन के सुनील उपाध्याय, अवधेश उपाध्याय, सुमित, संदीप, शिवम, आयुष, प्रदीप, सर्वेश, जसवंत, गौरव, आरती, संतोष आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment