.

.

.

.
.

आजमगढ़: मुख्यमंत्री सम्पर्क योजना के सड़क निर्माण को रोके जाने से ग्रामीणो में रोष,डीएम से की शिकायत

आजमगढ़: मुख्यमंत्री सम्पर्क योजना के तहत काजीभीटी व अचलभीटी गांव में चल रहे सड़क निर्माण को अचानक रोके जाने से ग्रामीणो में रोष व्याप्त हैं। ग्रामीणों ने सोमवार को डीएम से मिलकर आरोप लगाया कि रास्ते में गांव के ही एक युवक द्वारा एसडीएम की मिलीभगत से कार्य को प्रभावित किया जा रहा है।
डीएम को सौंपे गये पत्रक में ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में मुख्यमंत्री सम्पर्क योजना के तहत लोक निर्माण खंड 5 द्वारा रानी की सराय थानांतर्गत काजीभीटी यादव बस्ती में सम्पर्क मार्ग का निर्माण पुराने खोर के स्थान किया जा रहा है। गाटा संख्या 272 अचलभीटी अंतर्गत से सड़क न होने से ग्रामीण बेहद परेशान थे। गांव से जिला मुख्यालय को जोड़ने के लिए कोई भी सम्पर्क मार्ग नहीं था। ओराप है कि उक्त सड़क पर हो रहे निर्माण को भभूति यादव के प्रभाव में आकर उपजिलाधिकारी सदर ने रोकवा दिया है। उपजिलाधिकारी से जब ग्रामीण मिले थे उन्होंने बताया कि वह रास्ता उसके पट्टे की जमीन पर है जबकि ग्रामीणों का कहना है कि उक्त युवक के पास खुद कई बीघा जमीनें है तो उसे नियमविरूद्ध भूमि का आवंटन कैसे हो गया। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता 40 वर्ष से अधिक पुराना है। रास्ते का निर्माण कार्य को रोके जाने से ग्रामीण बेहद नाराज है अगर शीध्र ही मामले का निस्तारण नहीं हुआ तो ग्रामीण प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। उधर, डीएम ने इस बावत सदर एसडीएम से आख्या मांगी है कि किस सूरत में मुख्यमंत्री सम्पर्क योजना के तहत बन रहे रास्ते का निर्माण कार्य रोका  गया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान बुझारात राजभर, पप्पू यादव, रामाश्रय यादव, रविन्द्र राम ग्राम प्रधान, रमौती देवी ग्राम प्रधान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment