'जाति तोड़ो देश जोड़ो' के मन्त्र पर भारद का खिचड़ी भोज 16 जनवरी दोपहर में अम्बेडकर पार्क में होगा
आजमगढ़: 'आओ खुशियां बाटें' अभियान के तहत मंगलवार को मकर संक्रान्ति के अवसर पर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र में रिक्शा-ठेला वाले भाई बंधुओं में दाना,गुड़,गट्टा,चूरा व बर्फिली ठंढी हवा से बचाव के लिए ऊनी गर्म टोपी का वितरण किया गया। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू ने बताया कि दिसम्बर माह से ही हम लोग जरूरतमंदों में कपड़ा-कम्बल आदि का वितरण कर रहे है। आज साथियों ने तय किया कि लोगों में दाना-गुड़ आदि का वितरण रिक्शा-ठेला वाले भाई बंधुओ के बीच किया जाय । यह कार्य नगर के विभिन्न चौराहों व मुहल्लों में किया गया। इसी क्रम में जाति तोड़ो देश जोड़ो के उद्देश्य से प्रति वर्ष आयोजित होने वाला वृहद खिचड़ी भोज बुधवार 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक स्थानीय अम्बेडकर पार्क में आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारत रक्षा दल के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू, दिनेश राय, मोहम्मद अफजल, निशीथ रंजन तिवारी, रामजनम निषाद, आशीष मिश्रा, आदर्श गुप्ता वीरा, डा. धीर जी श्रीवास्तव, सुनील वर्मा, आर.पी.श्रीवास्तव, अजीत विश्वकर्मा, सूरज विश्वकर्मा, विपुल विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, राकेश यादव, शुभम प्रजापति, बृजेश मिश्रा सोनू आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment