आजमगढ़: जहां आमजन मानस नव वर्ष की खुमारी में सरोबार हैं वहीं एम्बुलेंस सेवा का प्रयास सामाजिक संगठन ने कलेक्ट्रेट चौराहा स्थित नेकी के बाक्स से वंचितों के लिए लोकार्पण किया। जिसका उद्घाटन फीता काटकर लोकेश कुमार श्रीवास्तव वित्तीय सलाहकार जिला पंचायत ने किया। आमजन ने प्रयास एम्बुलेंस सेवा का लोकार्पण को नेकी का लोकार्पण बताया। मुख्य अतिथि लोकेश श्रीवास्तव ने कहा कि एम्बुलेंस सेवा के जरिये गरीब मरीजों का अस्पताल तक पहुंचने में आसानी हो जायेगी। प्रयास की इस नेकी के जरिये वंचित, असहाय हेतु एम्बुलेंस सेवा शुरू करने का संकल्प बेहद सराहनीय है। सामाजिक हितों के लिए उन्होंने प्रयास का सहयोग करने को तैयार रहने की बात कही। प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि प्रयास एम्बुलेंस सेवा को उतारने के लिए परिश्रमशील थी। जिसके लिए सामाजिक लोगों ने अपना विशेष योगदान दिया जिसके लिए संगठन आभारी है। उन्होंने बताया कि संगठन एम्बुलेंस सेवा को एक ऐप के जरिये विस्तार किया जायेगा, जिसका क्रियान्वयन बेहद सरल होगा। सचिव इंजी सुनील यादव ने कहा कि इस सेवा के जरिये वंचित, असहाय की पहुंच चिकित्सालय तक होगी और प्रयास एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। श्री यादव ने बताया कि एम्बुलेंस वाहन काफी दिनों से बदहाल थी लेकिन मैकनिक राजाराम यादव, रहबर ने दुरूस्त कर दिया वहीं पेंटर प्रीतम, डेंटर शहदाब, अशोक गौंड, शाह आलम ने इसे नया रूप दिया। अबुशाद ने प्रचार सामग्री लगाकर उसे कायाकल्प कर दिया। इस अवसर पर अतुल श्रीवास्तव, राजीव विश्वकर्मा, डा वीरेन्द्र पाठक, डा हरगोविन्द, शम्भुदयाल सोनकर, राजन सोनकर, प्रतिराम यादव, संजय श्रीवास्तव, सुशील कुमार, नरेन्द्र, अंगद निषाद, जगदीश सिंह, शंशाक गुप्ता, अवधराज सिंह, कपिल दुबे, अरूण सिंह, सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment