.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 06 जनवरी को होगी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा

आजमगढ़ 02 जनवरी 2019-- जिला मजिस्ट्रेट शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया है कि सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2019 का आयोजन 06 जनवरी 2019 को एक पाली में  पूर्वान्ह 11.00 बजे से 1.30 बजे तक जनपद में निर्धारित 51 केन्द्रों पर आयोजित की जानी है। परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, सचल दल, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट, दो पर्यवेक्षक को परीक्षा केन्द्रवार तैनाती की गयी है। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी देवी शरण उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह मो0 नं0 9454417922 तथा मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा मो0 नं0 9454417923 को सचल दल प्रभारी नामित किया है।
उन्होने कहा कि पूर्वान्ह 11.00 बजे से 1.30 बजे हेतु निर्धारित 51 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा की शुचिता बनाये रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शान्ति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र/गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुंचाने हेतु स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है।
उन्होने कहा कि समस्त केन्द्र व्यवस्थापक नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तरदायी होंगे। सचल दल प्रभारी परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र पर भ्रमणशील रहकर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक से समन्वय बनाये रखेंगे तथा परीक्षा समाप्ति के पश्चात ट्रंक आदि को वापस कोषागार में सुरक्षित रखवाना सुनिश्चित करेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment