.

नेत्र मंदिर अस्पताल: पहले दिन 230 मरीजों का हुआ नि:शुल्क चिकित्सकीय परीक्षण

सचिव आशीष अग्रवाल द्वारा यह आयोजन किसी भी पुनीत कार्य से कम नहीं -एडीएम वित्त एवं राजस्व 

आजमगढ़: नगर के हर्रा की चुंगी स्थित नेत्र मंदिर अस्पताल के पहली वर्षगांठ के मौके पर दो दिवसीय नि:शुल्क नेत्र व हेल्थ परीक्षण का शुभारंभ बुधवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व गुरू प्रसाद गुप्त ने किया।
अस्पताल की वर्षगांठ पर आयोजित इस दो दिवसीय शिविर में पहले दिन 230 मरीजों का निशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीएम वित्त एवं राजस्व ने कहा कि इस महंगाई के दौर में आम गरीब इंसान अपने बीमारी का सही इलाज पैसों के अभाव में नहीं करा पा रहे है। नेत्र मंदिर अस्पताल के सचिव आशीष गोयल ने नि:शुल्क चिकित्सकीय परीक्षण का जो आयोजन किया है और गरीबों के लिए अस्पताल परिसर में जो धर्मशाला का निर्माण करा रहे हैं वह किसी पुनीत कार्य से कम नहीं
है। पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीके अग्रवाल ने कहा कि आंख है तो जहान है, नहीं तो सब कुछ बेकार है। हर इंसान को अपने नेत्र के साथ शरीर पर भी ध्यान देना चाहिए। उसका सही उपचार समय पर कराने से ही उसका निदान होगा। छोटी-छोटी लापरवाही से जीवन खतरे में पड़ता है। नेत्र मंदिर परिवार व रोटरी क्लब के तत्वावधान में में आयोजित निशुल्क शिविर में लगभग 230 मरीजों का पहले दिन नेत्र के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जनरल फिजीशियन मुकेश जायसवाल व नेत्र सर्जन एसके मिश्र ने मरीजों का स्वास्थ्य
परीक्षण किया। इस दौरान दवा व चश्मा का निशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान हरिहरपुर घराने के गायक मोहन मिश्र व शीतला मिश्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात गायकी में गिनिज बुक आफ वर्ल्ड का खिताब पाने वाले वाले गायक जीतन मिश्र का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आशीष गोयाल, सुधीर अग्रवाल, प्रवीण सिंह, मनीष रत्न अग्रवाल, चन्दन अग्रवाल, सिद्धार्थ सिंह, अजय अग्रवाल, अरविन्द चित्रांश सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment