आजमगढ़: प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती नगर के कलेक्ट्रेट स्थित तिराहे पर नेकी के बाक्स पर मनाया गया। इस दौरान संस्था द्वारा नेता जी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इसके बाद अनाज व कम्बल वितरित हुआ। नेता जी के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद करते हुए अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में सुभाष चन्द्र बोस का अद्वितीय योगदान रहा है। आजादी की लड़ाई में आजाद हिन्द सेना का गठन कर अंग्रेजों की नाक में दम करने वाले नेता जी के विचार आज भी प्रासंगिक है। अग्रणी नेता मे द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन कर देश के युवाओ में जान फूंकने का कार्य किया। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। ऐसे राष्ट्रहित की सोच रखने वाले महापुरूष के विचार आज भी प्रासंगिक है। इसके बाद प्रयास टीम नरौली पहुची जहां जरूरतमंद गुड्डी देवी पत्नी स्व रामचन्दर राम को अनाज बैंक के जरिये 50 किलो गेहूं व कम्बल उपलब्ध कराया। इसके बाद टीम द्वारा रैदोपुर स्थित काशीराम आवास में गरीब परिवार को कम्बल प्रदान कर आगे मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अरूण सिंह, जगदीश सिंह, शम्भू दयाल सोनकर, अतुल श्रीवास्तव सहित युवा साथी मौजूद रहे। प्र
Blogger Comment
Facebook Comment