.

आजमगढ़ : मतदाता जागरूकता हेतु शहर में विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई


आजमगढ़ 23 जनवरी 2019-- 9वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा स्वीप कार्यक्रम मनाये जाने के सम्बन्ध में हाफिजपुर चैराहा से नरौली तिरंगा चैराहा तक मतदाताओं को जागरूक बनाने हेतु मानव श्रृंखला बनायी गयी। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक बबलु कुमार, एसपी सिटी कमलेश बहादुर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मानव श्रंृखला का शुभारम्भ किया गया।यह मानव श्रृंखला हाफिजपुर चैराहे से हर्रा की चुंगी, गुलामी का पुरा, रसादपुर, टेढ़िया मस्जिद, दलाल घाट, कालीनगंज, एलवल, डीएवी डिग्री कालेज, कलेक्ट्रेट, सिविल लाइन, हेड पोस्ट ऑफिस , चर्च चैराहा होते हुए तिरंगा चैराहे पर समाप्त हुई। इस मानव श्रृंखला में आईटीआई तथा पालीटेक्निक, मदरसा जमालपुर रसाद, शिब्ली इण्टर कालेज/डीग्री कालेज, कुरैशिया स्कूल, निस्वां इण्टर कालेज, अग्रसेन पीजी कालेज, सेन्ट जेवीयर्स स्कूल, ज्योति निकेतन, प्रतिभा निकेतन, जीजीआईसी, डीएवी इण्टर कालेज, व्यापार मण्डल, राहुल एकेडमी के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि यह मानव श्रृंखला मतदाता में जागरूकता हेतु निकाली गयी है, जिससे मतदाता अपने मत को पहचाने तथा मतदान के दिन अपने मतों का प्रयोग अवश्यक करें। उन्होने युवा मतदाताओं से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता पंजीकरण कराकर मतदान में प्रतिभाग करें तथा एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करें। उन्होने समस्त स्कूलों के छात्र/छात्राओं, अध्यापक/अध्यापिकाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मानव श्रंृखला में प्रतिभाग करने पर बधाई दी। मानव श्रंृखला की शुरूआत करते समय वर्षा होने लगी, जिसके बावजूद छात्र/छात्राओं में मानव श्रंृखला में प्रतिभाग करने हेतु काफी उत्साह रहा। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, एसपी सिटी कमलेश बहादुर सिंह, सीएमओ रविन्द्र कुमार, डिप्टी सीएमओ डाॅ0 संजय, डाॅ0 वाईके राय, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर अरूण कुमार सिंह, सीओ सीटी, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, तहसीलदार सदर हेमन्त कुमार गुप्ता, प्रवीण सिंह, लाईफ लाइन के डाॅ0 पीयूष, महिला मण्डल की पूनम सिंह स्वयं सेवी संस्थाओं/महिला संगठनों के प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment