.

मुबारकपुर :पीलिया का प्रकोप जारी,अब तक दो की मौत,दर्जनों अभी अस्पताल में

नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग युद्धस्तर पर जुटा 
आजमगढ़ : मुबारकपुर नगर पालिका क्षेत्र में पीलिया का प्रकोप जारी है। गांव समेत आधा दर्जन मुहल्ले इसकी चपेट में हैं। अब तक दो की मौत हो चुकी है। दर्जनों लोग का इलाज सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। रोग फैलने के वजह की तलाश अभी अधूरी है। स्वास्थ्य विभाग ने पहले जल निगम को दोषी ठहराते हुए कहा कि पाइप लाइन फटने से पानी संक्रमित हो गया। इसकी वजह से बहुतायत लोग पीलिया की चपेट में आ गए, लेकिन पाइप लाइन से वंचित मोहल्लों के लोग भी जब इसकी चपेट में आने लगे तो स्वास्थ्य विभाग के दावे की हवा निकल गई। अब संक्रमित खान-पान को वजह बताया जा रहा है।बहरहाल, जो भी हो प्रशासन सकते में है। आमजन सहमे हुए हैं। प्रशासनिक आला अधिकारी मौन साधे हुए हैं। मुकम्मल साफसफाई को नगर पालिका लगा हुआ है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग भी कैंप लगाकर तो खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग खाद्य सामग्री की जांच पड़ताल में जुटा हुआ पर पीलिया के प्रकोप पर यह सब नाकाफी साबित हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी पर मंगलवार को 36 नए पुराने रोगियों की जांच की गई। पुरारानी मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय आमिर पुत्र इश्तियाक, अजीज नगर निवासी 22 वर्षीय इमरान पुत्र रियासत अली, पुरानी बस्ती निवासी रियाज अहमद पुत्र मिलाद अहमद एवं पूराखिजिर मोहल्ला निवासी 12 वर्षीय शहवाज पुत्र अख्तर नईम पीलिया से ग्रसित मिले। पीलिया रोगियों के लिए सीएचसी में तीन बेड आरक्षित किए गए हैं। नगर पालिका मुबारकपुर के पुरारानी, समौधी, आजाद नगर, इस्लामपुर, इब्राहिमपुरा गांव, रोडवेज के आसपास के क्षेत्र सहित आधा दर्जन मुहल्ले के लोग पीलिया की चपेट में हैं। इसमें बच्चे, महिला व बुजुर्ग तक शामिल हैं।
मुबारकपुर कस्बे में गत 11 जनवरी को पीलिया सबसे पहला मरीज मिला। 12 जनवरी को चार दर्जन से अधिक पीलिया के मरीज जांच में मिले। 15 जनवरी को एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ। कैंप लगा तो मरीजों की जांच शुरू हुई। इसके बाद से मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। 20 जनवरी को एक और युवक की मौत हो गई। इस तरह अब तक दो की मौत हो चुकी है। नपा प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 जनवरी को पानी का सैंपल जांच को भेजा गया। अभी तक इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है। जांच पड़ताल के दौरान 18 जनवरी को जल निगम की एक फटी पाइप मिली। अफसरों का कहना था कि पानी संक्रमित सप्लाई की वजह से पीलिया की चपेट में लोग आए। हालांकि अब ऐसे स्थानों से भी मरीज मिल रहे हैं जहां पाइप लाइन से पानी की सप्लाई नहीं है।
क्षेत्र में पुलिस ने सभी मीट मांस की दुकानें बंद करा दी हैं। वहीं नगर पालिका की ओर से साफ सफाई तेजी से कराया जा रहा है। कूड़ा नियमित हटाया जा रहा है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर लोगों की जांच, दवा संग क्लोरिन की गोली भी बांट रहा है।मुबारकपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि जांच पड़ताल में हेपेटाइटिस ए के मरीज अधिक मिल रहे हैं। यह संक्रमित भोजन व पानी की वजह से फैलता है। मुबारकपुर क्षेत्र में मरीज जरूर मिल रहे हैं पर यह पूरी तरह काबू में है। इसकी संख्या अब घटेगी। बढ़ेगी नहीं, क्योंकि जांच पड़ताल के बाद लोगों को उचित इलाज शुरू हो गया है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment