.

.

.

.
.

मुबारकपुर: पीलिया महामारी से बचाव को पैलिका व स्वास्थ विभाग ने जागरूकता रैली निकाली

जन जागरूकता हेतु "गर्म पानीपिएंगे ,स्वस्थ जिन्दगी जिएंगे " आदि नारे लगाए गए 
इस महामारी के चलते अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है 

मुबारकपुर/आजमगढ़। रेशम नगरी मुबारकपुर कस्बे मे फैली माहमारी जैसी बीमारी पीलिया से बचाव से सम्बन्थित सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका प्रशासन की देखरेख मे गुरूवार को अस्पताल के प्रांगण से जनजागरूकता रैली निकाली गयी। जिसका नेतृत्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष करीमुन्नेशा के प्रतिनिधि/सभासद हाजी अब्दुल मजीद अन्सारी, सीएचसी अस्पताल के प्रभारी डा.सी यादव की देख रेख में निकाला गया। इस दौरान नपा के समस्त सभासद गण व सभी चिक्त्सिक शामिल थे। रैली अस्पताल प्रांगण से शुरू होकर पुराखिजिर,पुरानी बस्ती,पुरारानी,पुरी दीवान,शाह मुहम्मदपुर,कटरा,अलीनगर से होते जनजागरूकता रैली पहुचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान "गर्म पानी पीयेगे,स्वस्थ जिन्दगी जियेगे " आदि नारे लगाये लोग लगा रहे थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा.सी.यादव ने बताया कि नगर मे फैली पीलिया बीमारी लगभग अस्सी फीसदी नियन्त्रण मे है। सिर्फ हमे सावधानी बरतने की आवश्यकता है लोगो से अपील किया कि खान पान पर लोग विशेष ध्यान दे। बतादे कि इस बीमारी के चलते अब तक तीन लोगों की जान जा चुकि है। इस मौके पर नपा चैयरमैन के प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद अन्सारी ने कहाकि नपा प्रशासन अपने स्तर से भरपूर इस बीमारी पर काबू पाने के लिए प्रयासरत्त है। कहीं भी कोई पानी गन्दे की समस्या हो तो तत्काल अवगत कराएं ताकि समय रहते ठीक किया जा सके। रैली मे डा.अब्दुल अजीज,डा.नवीन वर्मा.डा.मनोज राव,डा.नरेंद्र कुमार,डा.फरजाना के अलावा जमाल अहमद अंसारी,जमाल क्लॉथ स्टोर्स,जमशेद आलम अन्सारी गुडू,सुहेल अहमद,मति अहमद,अनीस ठेकेदार,बबलू अन्सारी,फैजान अन्सारी, सभासद सराफत अली , अरशद जमाल अन्सारी,नपा कर्मी राजन चौधरी, रागिब मसूद अलावा आशा बहुएं शामिल रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment