.

.

.

.
.

अतरौलिया: सैनिक का शव घर आया,मचा कोहराम,पूरे सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

अतरौलिया/आजमगढ़: थाना अतरौलिया के शेरवा गांव निवासी सैन्यकर्मी दिलीप कुमार के निधन से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ। दिलीप कुमार असम राइफल नागालैंड में 2001 में भर्ती हुए थे,तब से अनवरत देश की सेवा करते आ रहे थे। बीते 21 जनवरी को रात 11:00 बजे दिल के दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ सैनिकों ने उनके पैतृक गांव लाया। जहां पर सैनिकों ने सलामी देते हुए उन्हें अन्तिम विदाई दी । अंतिम संस्कार हेतु अंबेडकर नगर के कम्हरिया घाट स्थित सरजू नदी के किनारे पार्थिव शरीर ले जाया गया । इस दौरान सैनिकों के साथ अतरौलिया इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह,राजेश कुमार सिंह,उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर इन्द्रभा न तिवारी,तहसीलदार अंबिका चौधरी,जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार डब्ल्यू,जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र पांडे,मंडल अध्यक्ष कोयलसा रमाशंकर वर्मा, सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उप जिलाधिकारी इंद्रभान तिवारी ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा जो भी सम्भव मदद रहेगी वह दिया जाएगा। दिवंगत दिलीप कुमार वर्ष 2000 में क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े थे लेकिन फाॅर्स में नौकरी पाने के साथ ही उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था । गों को कहना है कि दिलीप कुमार मृदुल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके पास चार पुत्र, दो पुत्रियां हैं , वह माता पिता के इकलौते पुत्र थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment