मगई नदी के पुल पर खराब ट्रक के कारण स्थिति ख़राब हुई,स्थानीय लोगों ने लगाई प्रशासन से गुहार
बिंद्राबाज़र: आजमगढ़ : मोहम्मदपुर बाजार में प्रतिदिन जाम लगा रहता है पिछले 2 दिनों से हालात बद से बदतर हो रही है। लगातार जाम लग जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन प्रशासन पूरी तरह से आंख मूंदे बैठा है। सड़कें खराब होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण ओवरलोड ट्रकों के गुजरने के कारण वह गाड़ियां जब गड्ढों में जाती हैं तो खराब हो जाती है जिसका नुकसान आम राहगीरों को उठाना होता है। इसी कड़ी में मोहम्मदपुर पुल के पास मंगलवार को ओवरलोडेड ट्रक का एक्सल टूट जाने से पिछले 2 दिनों से जाम की भयावह स्थिति से लोगों को गुजरना पड़ रहा है। कोई आने जाने का दूसरा मार्ग ना होने के कारण स्थिति और भी भयावह है। यह मार्ग आजमगढ़-वाराणसी और आजमगढ़-जौनपुर मार्ग का जंक्शन पॉइंट भी है जिसके कारण जाम का और बड़ा रूप हो जाता है। यह जाम बृहस्पतिवार को इतना भयावह हो गया कि मोहम्मद पुर बाजार से दयालपुर मोड़, आजमगढ़-जौनपुर मार्ग वही मोहम्मदपुर बाजार से आजमगढ़-वाराणसी मार्ग बिंद्राबाज़र तक मोहम्मद पुर बाजार से मगई नदी के पुल पर खराब ट्रक के कारण पुल से लहवरिया बाजार तक और यही स्थिति फूल से फरिहा मार्ग पर जाम 1 से 2 किमी तक हो जा रहा है जिसमें सवारी गाड़ियां बड़ी-बड़ी ट्रक कार यहां तक की मोटरसाइकिल को ही जाने की जगह नहीं मिल पाती है। वाहन सवारों को 3से 4 घंटे लग जाते हैं मोहम्मदपुर में जाम से निकलने में, हालत बद से बदतर होती जा रही है। समस्या के चलते बाजार वासियों का व्यापार प्रभावित होता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने समस्या का हल करने हेतु शासन प्रशासन से गुहार लगाई है। स्थानीय बाजार के लोगों रविंद्र प्रसाद गुप्ता, राजू चौरसिया, राजेश, दिनेश, शुभम गुप्ता, सैफुल्लाह, राम चौहान समेत सैकड़ों लोगों ने यह कहा कि यहां पर सरकार द्वारा कोई विशेष व्यवस्था की आवश्यकता है जिससे जाम से निजात मिल सके।
Blogger Comment
Facebook Comment