.

.

.

.
.

लालगंज::होमियोपैथिक केमिस्ट एवं मैनुफैक्चरर्स एसोशिएशन की बैठक हुई आयोजित

होमियोपैथी से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे,सरकार भी कर रही विकास के बेहतर प्रयास -डॉ भक्तवत्सल  

आजमगढ़: होमियोपैथिक केमिस्ट एवं मैनुफैक्चरर्स एसोशिएशन आजमगढ़ द्वारा रविवार को विश्वकर्मा आई केयर सेंटर लालगंज में तहसील स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी साथ ही सरकार द्वारा होमियोपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में किये गए कार्यो की सराहना की गयी।
कार्यक्रम का शुभारंभ होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व केंद्रीय होमियोपैथिक सदस्य डा. भक्तवत्सल ने होमियोपैथिक के जनक डा. हैनिमन के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से होमियोपैथिक चिकित्सकों एवं केमिस्ट एसोशिएशन के पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन होगा। आज होमियोपैथिक से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। सरकार भी होमियोपैथिक के विकास के लिए बेहतर प्रयास कर रही है।
केमिस्ट एंड मैनुफैक्चरर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष डा. देवेश दुबे ने कहा कि संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है। आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिसके लिए सरकार बधाई की पात्र है। इस दौरान केंद्रीय होमियोपैथिक परिषद के सदस्य डा. एसपी तिवारी को सम्मानित किया गया। डा. भक्तवत्सल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विद्या सागर पांडेय को सम्मानित किया। संचालन डा. प्रमोद गुप्ता ने किया। इस मौके पर डा. नरेंद्र श्रीवास्तव, डा. नवीन कुमार दुबे, डा. डा. डा. संजय गौड़, डा. दिनेश गुप्ता, डा.नवीन गुप्ता, डा. नेहा दुबे, मनोज पांडेय, रफीक अहमद, अरविंद यादव, डा. नीरज सिंह, डा. आफताब, सेराज अहमद, आरएस मिश्र, रमेश कुमार, डा. अशोक गुप्ता, डा. आरडी गुप्ता, डा. प्रदीप राय, राहुल राय, प्रभाकर गुप्ता, मिथिलेश कुमार सरदार आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment