.

.

.

.
.

मुहम्मदपुर : आवासीय विश्वविद्यालय की मांग को ले धरना दे सौंपा ज्ञापन

मुहम्मदपुर: आजमगढ़ : जनपद में आवासीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर ब्लॉक मुहम्मदपुर में छात्रों ने धरना दिया तत्पश्चात खंड विकास अधिकारी मुहम्मदपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन दिया।
धरने में छात्रों ने कहा कि जब तक जनपद में आवासीय विद्युत विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं होगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा और यह संघर्ष गांव गांव, सड़क सड़क व शहर शहर तक चलेगा क्योंकि क्षेत्रफल व जनसंख्या की दृष्टि से भी आजमगढ़ विश्वविद्यालय की स्थापना की श्रेणी में आता है साथ ही साथ विश्वविद्यालय की स्थापना होने से जनपद व आसपास के जिलों को भी लाभ मिलेगा और गांव गरीब के बच्चे भी अच्छी से अच्छी वह उच्च शिक्षा को प्राप्त कर सकेंगे छात्राओं ने जनपद आजमगढ़ के जनप्रतिनिधियों से आहवान किया कि वे उनके इस अभियान में सहयोग करें इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ सुधीर श्रीवास्तव, राम अवतार स्नेही, भोला उपाध्याय, सौरव यादव, राकेश मौर्य, दुर्गा प्रसाद गौड़ रितिक मौर्य,रवि प्रताप मौर्य, अजय कुमार यादव ,शहजाद आलम, अब्दुल्लाह सेख,अब्दुर रहमान, रोहन मद्धेशिया ,गोविंद चौहान, गौरव गुप्ता, अंकित चतुर्वेदी ,राकेश आदि लोगों ने विचार व्यक्त किए

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment