.

.

.

.
.

जीयनपुर : छींटाकशी पर दो छात्र गुट भिड़े,छात्रसंघ अध्यक्ष की कार क्षतिग्रस्त,पुलिस सक्रिय

गांधी पीजी कॉलेज मालटारी:: छात्रसंघ अध्यक्ष की तहरीर पर 11 लोगो के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज

सगड़ी/आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मालटारी बाजार में स्थित गांधी पीजी कॉलेज मालटारी कालेज में बुधवार को एक छात्रा पर छींटाकशी को लेकर छात्रों नें विरोध जताया जो आपस में दो गुट भिड़ गये। सूचना पर पहुंची जीयनपुर पुलिस ने मामले को शांत कराया। वही इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सत्यम चौबे की कार क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार बीए प्रथम वर्ष की छात्रा समाजशास्त्र कक्षा के दौरान एक अन्य विद्यालय के छात्र व एक बाहरी युवक के द्वारा छींटाकशी की गई। जिसका छात्रा ने विरोध किया जिसके उपरांत छात्रसंघ अध्यक्ष सत्यम चौबे के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य रामअवध यादव से शिकायत की। मामले को बढ़ता देख जीयनपुर पुलिस को सूचित किया गया जीयनपुर पुलिस के पहुंचने के उपरांत छात्रों को समझा बुझा कर शांत किया गया व आरोपियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई के आश्वासन पर छात्र माने। जिसके उपरांत शाम को छात्र संघ अध्यक्ष सत्यम चौबे अपने मित्र शिवम मिश्रा,महावीर सिंह,सुनील यादव के साथ विद्यालय के बाहर अपनी कार से घर जाने के लिए निकले की पूर्व से बैठे दूसरे गुट से उनकी भिड़ंत हो गई। जिसमें छात्र संघ अध्यक्ष सत्यम चौबे की कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची जीयनपुर पुलिस ने राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया। छात्रसंघ अध्यक्ष ने जीयनपुर थाने में 11 ज्ञात पर तहरीर दी। जिनमें रविंदर यादव निवासी सुंदर सरायबल्लो,सर्वेश यादव निवासी पतीला गौसपुर,राजेश यादव नदौरा,मुलायम यादव कसड़ा,सुनील यादव नदौरा,प्रतेश यादव महुलिया,आशीष यादव भोपतपुर, मनीष यादव दुहीडिहा व 10 अज्ञात छात्रों को आरोपी बनाया गया। जीयनपुर कोतवाली देवानंद ने कहा कि तहरीर मिल चुकी है मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment