.

.

.

.
.

आजमगढ़ :गौशाला निर्माण हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं व व्यापारियों संग डीएम ने को बैठक

गौशाला संचालन को बनेगी जिला गो संरक्षण समिति आजमगढ़ ,11 हजार रु दे कर बने आजीवन सदस्य 

आजमगढ़ 10 जनवरी 2019-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे जनपद में पशुचर (गौशाला) के निर्माण हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने बताया कि जनपद में स्थापित होने वाले गौशाला के संचालन हेतु जिला गो संरक्षण समिति आजमगढ़ बनायी जा रही है। जिसकी आजीवन सदस्यता शुल्क 11 हजार रू0 तथा वार्षिक सदस्यता शुल्क 01 हजार रू0 है।
उन्होने एनजीओ तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि जिला गो संरक्षण समिति आजमगढ़ में आजीवन सदस्यता या वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा करके सदस्य बनेें तथा जिला गो संरक्षण समिति आजमगढ़ को संचालित करने में अपना सहयोग प्रदान करें।
उन्होनेे बताया कि तमौली ग्राम में पशुचर की जमीन 07 एकड़ है, जिसपर गौशाला के लिए एक अस्थायी सेड बनाया जायेगा, जिसमें निराश्रित गोवंश (गाय और बैल) रखे जायेंगे। इसी के साथ-साथ पशुचर के खाली जमीन पर गाय के गोबर व गो मूत्र से खाद बनायी जायेगी। उन्होने गाय के महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि एक देशी गाय के गोबर व गो मूत्र से 05 एकड़ भूमि हेतु खाद बनायी जा सकती है। उन्होने कहा कि हमें नेचुरल फार्मिंग के तहत बढ़ना चाहिए। उन्होने बताया कि देशी गाय के दूध में ए2 प्रोटीन पाया जाता है जो कैंसर रोधी है।
उन्होनेे एसडीएम निजामाबाद को निर्देशित करते हुए कहा कि तहबरपुर में स्थित पशुचर की जमीन को खाली कराते हुए बाउण्ड्री करायें। इसी के साथ-साथ एसडीएम सदर को भी निर्देशित करते हुए कहा कि शहर क्षेत्र के अन्दर जितने पशुचर की जमीनें हैं, उसका चिन्हांकन करें तथा रामपुर व मृत्युंजय अस्पताल के पीछे स्थित पशुचर की जमीन का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकरी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्षा के प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, स्वयं सेवी संस्थाएं/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment