.

.

.

.
.

ईवीएम पर लगाए जा रहे आरोप गलत,व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

आजमगढ़ : मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने कहा कि चुनाव को सकुशल कराने के लिए जिले में लगातार पिछले तीन साल से तैनात अधिकारी हटाए जाएंगे ताकि चुनाव पारदर्शिता के संग संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक वोटिंग  के वास्ते लोगों को आगे आना होगा। ईवीएम में गड़बड़ी पर आए दिन लगाए जा रहे आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस दिशा में बहुत बार आयोग स्पष्टीकरण दे चुका है। अब इस दिशा में व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है। मतदाता जागरूकता फोरम के बाद राहुल प्रेक्षागृह में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश में अभी ऑनलाइन वोटिंग संभव नहीं है। कहा की तो चुनाव के दौरान ही बूथ पर मतदान में दबाव डालने के मामले की बात सामने आती रहती है। ऐसे में ऑनलाइन वोटिंग कैसे संभव होगी । वोटर लिस्ट को त्रुटिरहित बनाने के साथ ही पारदर्शितापूर्वक मतदान कराने की बात को उन्होंने दोहराई। कहा कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी को होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। नए मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी बढ़ी है। आजमगढ़ में एक लाख 34 हजार नए मतदाता बढ़े हैं। सिमिलर वोटरों का नाम भी बहुतायत काटे गए हैं। बूथ पर मतदाताओं को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। दिव्यांग व असहज लोगों को बूथ तक ले जाने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment