.

.

.

.
.

आजमगढ़ :: मेरे वोट से क्या होगा यह न कहें,आप का एक-एक वोट बहुमूल्य है- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

 अभी भी बन सकतें है मतदाता , यह प्रक्रिया नामांकन पूर्व तक जारी रहेगी -एल वेंकेटेश्वर लू

आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी को लेकर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकेटेश्वर लू की अगुवाई में आयोग की टीम मतदाता जागरूकता फोरम में शामिल हुई। राहुल प्रेक्षागृह में मंगलवार की दोपहर कला व संस्कृति से सजे भरे मंच से मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता को व्यापक स्तर पर ले जाने की अपील की। कहा कि अधिक से अधिक मतदान के वास्ते अब बूथस्तर पर प्रचार-प्रसार की जरूरत है। सिर्फ मतदान ही नहीं समझदारी पूर्वक मतदान के बारे में लोगों को अब कदम बढ़ाने होंगे। सही समझ विकसित करनी होगी। मतदान के लिए के लिए अब आयोग का यही मूलमंत्र है समझदारी व भागीदारी।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 'एक बार महात्मा गांधी से सवाल पूछा गया कि क्या मिलेगा डेमोक्रेसी से', उन्होंने जवाब दिया कि यह आखिरी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान ला देगा और सिर उठाकर चलना सिखा देगा।' हमें बापू की बातों को समझना होगा और डेमोक्रेसी की समझ विकसित करनी होगी। लोग समझ जाएंगे तो जाति-पांति, धर्म समेत तमाम विकृतियां स्वत: समाप्त हो जाएंगी। कहा कि पिछले चुनाव में भी मतदाता जागरूकता के तमाम कार्यक्रम आयोजित हुए, लेकिन फिर भी हम सब लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए। इसको विस्तार देना होगा। आजमगढ़ मंडल में 75 लाख वोटरों में सिर्फ 56 फीसद वोटिंग कोई मायने नहीं रखती। इसको 80 फीसद तक ले जाना होगा। वोटिंग के साथ सही दिशा में वोटिंग हो इस पर भी लोगों को गहन विचार करना होगा। 'मेरे वोट से क्या होगा' यह कहना छोड़ना होगा। अगर आपके वोट से नहीं होगा तो किसके वोट से होगा। आप का एक-एक वोट कितना बहुमूल्य है, यह स्वयं समझना होगा। आप सरकार बनाते हैं। आपके हाथ में सब कुछ है। मतदान का मतलब ही होता है, आप अपने वोट दान कर रहे हैं। दान करने वाला व्यक्ति कितना अहम होता है। इसका मायने किसी को समझने की जरूरत नहीं। इसलिए हरहाल में बूथ तक जाइए, समझदारी से नैतिकता संग वो¨टग करिए। आयोग आपके साथ है। सुरक्षा का व्यापक इंतजाम रहेगा। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। इस दिशा में पुलिस प्रशासन व्यापक स्तर पर काम करने में जुट गई है। आपको किसी भी तरह का भय या अनहोनी की आशंका है तो तत्काल जानकारी दें फौरी हल होगा। फोरम में संयुक्त निर्वाचन अधिकारी अनिल ¨सह, कमिश्नर जगत राज, जिलाधिकारी आजमगढ़ शिवाकांत द्विवेदी, जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खरगौत, जिलाधिकारी मऊ प्रकाश बिंदु भी मौजूद थे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच मतदाताओं को शपथ भी दिलाई गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी को हो रहा है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि कोई अगर किसी कारण से मतदाता नहीं बन सके हैं तो वोट नहीं डाल सकेंगे। मतदाता बनने का अभी मौका है। यह प्रक्रिया नामांकन पूर्व तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा की मतदान को भयमुक्त बनाने के लिए फोर्स को भी व्यापक ट्रेनिंग इस बार दी जाएगी ताकि वो¨टगवोटिंग के दौरान वह आम मतदाताओं को बूथ तक आसानी से पहुंचा सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment