.

भाजपा सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर सबके कल्याण के लिए कार्य कर रही है-परवेज़ आज़मी

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई

आजमगढ: भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष परवेज़ आज़मी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कार्यसमिति की बैठक ज़िला कार्यालय रोड वेज पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयनाथ सिंह जी और विशिष्ट अतिथि फिरोज खान (तलवार) क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अ० सं० मोर्चा और मु० सद्दाम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अ० सं० मोर्चा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री जयनाथ सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश की वर्तमान सरकार ने बिना किसी भेदभाव के गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है। जिसका सीधा लाभ सभी जाति व धर्म समुदाय के लोगों को मिला है। बाकी पार्टियों ने वोट बैंक की राजनीति करते हुए जाति व धर्म के आधार पर समाज को बांट कर वोट तो लिया लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया।
इस अवसर पर परवेज़ आज़मी ने कहा भाजपा ना सिर्फ मुसलमानों के वास्तविक हित की बात करती है बल्कि सर्व समुदाय के हित के लिए सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ सबके कल्याण के लिए कार्य कर रही है। पिछले साढ़े चार साल में मुसलमानों को जो लाभ वर्तमान सरकार में मोदी जी के नेतृत्व में मिला है। वो किसी सरकार में नहीं मिला था।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सैफी अब्बास , जिला उपाध्यक्ष मो० ज़ैद , जिला उपाध्यक्ष हसनैन मेहदी , जिला उपाध्यक्ष जमशेद खान , जिला मंत्री नसीर हैदर , जिला मंत्री एमामुददीन , जिला मंत्री हसन नसीम , जिला मंत्री दिलशाद कोरैशी , अली हैदर , जावेद अख्तर , और जिला पदाधिकारी एवं मण्डल पदाधिकारी एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment