मुबारकपुर : मंगलवार को लाल कूआ पुरानी बस्ती मे मुहम्मद सादिक ( मूबारकपूर यूथ अध्यक्ष ) की अध्यक्षता मे एम आइ एम आइ एम मुबारकपूर की एक मीटिंग का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विधानसभा प्रवक्ता मुहम्मद साजिद शाहीन ने बताया कि मीटिंग मे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी और सभी पधाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ को अहम ज़िम्मेदारिया दी गयी और उन्हे अभी से अपने क्षेत्रो मे मेहनत करने का संकल्प दिलाया गया इसके अलावा नये लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी। बैठक को मुख्य अतिथि श्री आदिल अकरम ( आज़मगढ़ जिला यूथ अध्यक्ष ) ने भी सम्बोधित किया अपने भाषण मे उन्होने कार्यकर्ताओ को हर हालात मे पार्टी का साथ देने और हर कुर्बानी के लिये तैयार रहने की बात कही। मीटिंग मे सगड़ी विधानसभा अध्यक्ष फैसल शहज़ाद ने भी शिरकत की । इसके अलावा मुहम्मद सादिक ने अपने भाषण मे बताया कि आज पूरे मुल्क मे ओवैसी की हवा चल रही है और मुल्क का हर मज़लुम तबका उन्हे मसीहा समझ रहा है और आने वाले लोकसभा चूनाव मे ओवैसी किंग मेकर बन कर निकलेंगे। मीटिंग मे जलालूद्दीन सलाहूद्दीन तौफीक अहमद सबाहूद्दीन अली आज़मी अज़हर मोकारिम आदि ने भाग लिया। सभी ने पार्टी को लोकसभा चुनाव मे जिताने का संकल्प लिया ।
Blogger Comment
Facebook Comment