.

.

.

.
.

रानी की सराय: आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लगाई शीत ऋतु के पौधों की प्रदर्शनी

 
स्वच्छ वातावरण के लिए  पेड़ पौधों का  संरक्षण करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है- मोo नोमान,प्रबंधक   

आजमगढ़: रानी की सराय कोटिला स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कक्षा 3 और 4 के छात्र,छात्राओं द्वारा शीत ऋतु के पौधों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में इन छात्रों की मदद उनकी पर्यावरण की अध्यापिका मिस आइशा ने किया। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पेड़,पौधों के प्रति प्रेम भाव को जागृत करना तथा विभिन्न ऋतुओं के पौधों के बारे में जानकारी देना था। इस प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जिसमें गेंदा,डहेलिया,गुल दाउदी आदि के पौधें मुख्य रूप से थे। विद्यालय के सहप्रबंधक मो.नोमान ने बच्चों द्वारा पौध रोपण के कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा अपने वक्तव्य में कहा कि पौधे स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं। इसलिए इनका संरक्षण करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। विद्यालय की प्रधानाचार्या हुमा वसीम ने छात्रों के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा इस कार्यक्रम के लिए प्रमाण पत्र भी दिया। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य छात्र भी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment