.

.

.

.
.

आजमगढ़ : मंडलायुक्त ने ली आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की 13वीं बोर्ड बैठक

वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्यय की पुष्टि तथा वर्ष 2018-19 का बजट का अनुमोदन किया गया

आजमगढ़ 09 जनवरी 2019-- आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की 13वीं बोर्ड बैठक देर रात्रि आयुक्त/अध्यक्ष आजमगढ़ विकास प्राधिकरण, आजमगढ़ जगत राज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर आजमगढ़ विकास प्राधिकरण बोर्ड में आजमगढ़ विकास प्राधिकरण का वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्यय की पुष्टि तथा वर्ष 2018-19 का बजट का अनुमोदन किया गया। आजमगढ़ महायोजना 2031 का ड्राफ्ट सहयुक्त नियोजक, सम्भागीय नियोजन खण्ड आजमगढ़ द्वारा प्रजेन्टेशन किया गया। जिसका आजमगढ़ विकास प्राधिकरण बोर्ड द्वारा अनुमोदन करते हुये जन सामान्य शासकीय/अर्द्धशासकीय विभागों/अभिकरण एवं गैर सरकारी संस्थाओं से आपत्ति एवं सुझाव आमन्त्रित करने का निर्णय लिया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त महायोजना 2031 में अमृत योजना 2031 को समावेश को पूर्व अध्यक्ष द्वारा दी गयी स्वीकृति को बोर्ड से अनुमोदन, भवन निर्माण एवं विकास उपविधि 2008 यथा संशोधित औद्योगिक भूखण्डों हेतु भू-आच्छादन एवं तल क्षेत्रफल, अनुपात (एफ0ए0आर0) का संशोधन, उ0प्र0 भवन निर्माण एवं विकास उपविधि 2008 संशोधित 2018, अवस्थापना निधि को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्माण किये जाने वाले आवासों के निर्माण में आन्तरिक बाह्य विकास में व्यय करने की सहमति प्रदान की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण आजमगढ़ शिवाकान्त द्विवेदी, बी0के0 सिंह अपर निदेशक कोषागार, सुधीर कश्यप सहयुक्त नियोजक, अशोक गुप्ता सहायक अभियन्ता प्रतिनिधि जल निगम, आर0के0 त्रिपाठी अधि0अभि0, प्रतिनिधि प्रमुख अभियन्ता लो0नि0वि0, श्रीमती शीला श्रीवास्तव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् आजमगढ़, अनीस अहमद, शादाब अहमद एवं श्रीमती सुनीता सिंह सहित सदस्यगण आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के साथ ही बाबू सिंह सचिव आजमगढ़ विकास प्राधिकरण एवं विजय शंकर मुख्य कोषाधिकारी/वित्त नियन्त्रक आजमगढ़ विकास प्राधिकरण उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment