.

.

.

.
.

सर्वोदय पब्लिक स्कूल: निवर्तमान एसपी रवि शंकर छवि के विदाई समारोह का हुआ आयोजन

श्री छवि ने पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाई है जिम्मेदारी -राजेंद्र राजेन्द्र प्रसाद यादव,निदेशक 

आजमगढ़ : नगर के हरबंशपुर में स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के सभागार में बुधवार को जिले के निवर्तमान पुलिस कप्तान रवि शंकर छवि के विदाई समारोह का आयोजन किया गया । विदाई समारोह में सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना , स्वागत गीत एवं विदाई गीत की भावभीनी प्रस्तुति की ।
इस अवसर पर नारी शक्ति संस्थान की तरफ से डाॅ0 पूनम तिवारी , विजय मिश्रा , मनीषा मिश्रा एवं पूनम सिंह , जन सेवा समिति महिला मंडल की तरफ से पूनम सिंह ,डाॅ0 पूनम सिंह , पूर्वांचल विकास आंदोलन व तमसा परिवार की तरफ से प्रवीण सिंह एवं उमेश सिंह समाज सेवी , रोटरी क्लब के सचिव सिद्धार्थ सिंह, जिला कुश्ती संघ के संरक्षक विजय शंकर यादव, कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष चन्द्रिका यादव एवं कृष्णा नन्द यादव, हंसराज यादव, प्रबंधक संगठन के रमाकान्त वर्मा , सुरेन्द्र यादव , रमाकान्त यादव एवं डाॅ0 अजीत , लाइफ लाईन की तरफ से डाॅ0 पियूष यादव ने बुके देकर निवर्तमान एस0 पी0 रवि शंकर छवि जी का स्वागत किया ।
इस दौरान वक्ताओं ने भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुए कहा की श्री रवि शंकर छवि ने एक सत्यनिष्ठ , ईमानदार एवं कर्मठ अधिकारी के रूप में जिले में अपनी एक विशेष पहचान बनाई उन्होने सम्पूर्ण जिले में अपराध के नियंत्रण में जो अपनी विशेष भूमिका निभाई है निश्चित रूप से वह सराहनीय है इन्होने अल्प काल की सेवा में ही जिले में न केवल अपराध नियंत्रण बल्कि भयमुक्त माहौल व सुशाशन से अपनी एक विशेष पहचान बनाई है ।
इस अवसर पर सर्वोदय ग्रुप ऑफ़  ऐजुकेशनल इंस्टिट्यूशन के निदेशक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव जी के द्वारा निवर्तमान एस0 पी0 रवि शंकर छवि जी को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया गया । अपने संबोधन में श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव जी ने कहा कि श्री रवि शंकर छवि जी ने अपनी पूरी ईमानदारी एवं कत्र्तव्य निष्ठा के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए जिले में कानून व्यवस्था को सदैव चुस्त दुरूस्त रखने का सतत प्रयास किया । इनके प्रयास से ही सम्पूर्ण जिला भय मुक्त हो सका ।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कंचन यादव , प्रधानाचार्य श्री एस0 पी0 दास , कोआर्डिनेटर श्री राकेश यादव , सलाहकार आर0 आर0 यादव , प्रबुद्ध नागरिक जन , शिक्षक गण एवं अन्य कर्मचारिगण उपस्थित थे ।    

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment