.

.

.

.
.

महाराजगंज: बैंक से निकले व्यक्ति का उच्चकों ने उडाया एक लाख नगदी,पुलिस जांच में जुटी

बैंक परिसर में ही थी अपराधियों की नजर ,कलम लेने निकला पीड़ित तो हो गया कांड 

महाराजगंज/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के बजरंग चौक से शुक्रवार की दोपहर स्टेट बैंक शाखा के पास एक युवक से उच्चकों ने करीब एक लाख रूपये जेब से निकाल कर फरार हो गये। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मुकर रादपुर अहिर गांव निवासी सत्य प्रकाश यादव पुत्र राम आसरे यादव जमीन क्रय करने हेतु बैंक से पैसा निकालने गया था। बैंक खाते में पैन कार्ड अटैच ना होने के कारण कई किस्तों में पैसा निकालना पड़ रहा था। इसलिए पहले से निकाल कर घर पर रखा (लाख नगद) लेकर गया था तथा बैंक शाखा से 49 हजार निकासी करने के बाद जमीन विक्रेता के खाते में पैसा ट्रांसफर करने के लिए फार्म भरने हेतु कलम की जरूरत पड़ी जो बैंक शाखा में ही उसे किसी ने उपलब्ध नहीं कराया तो वह पैसे लेकर शाखा से चौराहे की तरफ कलम खरीदने के लिए जा रहा था कि तभी बाइक सवार दो लुटेरे उसके पास में बाइक खड़ी कर उसके जेब से एक लाख नगदी छीन निकाल कर चम्पत हो लिए । बताया जाता है कि उक्त लुटेरे बैंक शाखा में ही उसके साथ बातचीत कर रहे थे, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बैंक के अंदर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है तथा पीड़ित को अपने साथ लिए हुए हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष महाराजगंज द्वारा अभी कोई भी जनकारी जानकारी देने से इंकार किया गया है। घटना को लेकर आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है जिस स्थान पर घटना हुई सड़क के दूसरे छोर पर ग्रामीण बैंक की शाखा है जहां पर पुलिस की तैनाती रहती है। वही रतीय स्टेट बैंक की शाखा पर भी पुलिस तैनात रहती है तथा बजरंग चौक का यह एरिया काफी चल पहल वाला रहता है ऐसे में घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों के साहस और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए जा रहे थे। इस सबंध में पूछे जाने पर महराजगंज थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि बैंक से फूटेज खंगाला जा रहा है जांच की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment