.

बहिष्कार यात्रा के दूसरे दिन भी जिले में गूंजा विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं का नारा

आज़मगढ़ : जनपद में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय के लिये सोमवार से आरम्भ पांच दिवसीय बहिष्कार यात्रा के दूसरे दिन भी जनपद के विभिन्न ब्लाकों में विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद हुआ। यात्रा में स्थानीय बाजारों के छात्र छात्राओं व प्रबुद्धजनों में अत्यंत उत्साह रहा। जनपद में चालीस वर्षो से राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की तड़प आज तरवा, देवगांव, लालगंज, मुहम्मदपुर व ठेकमा की बाजारों में भी दिखी। प्रदेश सरकार द्वारा विश्वविद्यालय की मांग को अनसुना करने के कारण और निजी विश्वविद्यालय के प्रस्ताव के कारण उपजे आक्रोश की परिणीति 3 दिसम्बर से शुरू हुई बहिष्कार यात्रा के दूसरे दिन तरवां से निकले जुलूस में युवाओं की नारेबाजी में दिखी। लालगंज, गोसाई बाजार व ठेकमा में यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। आज़मगढ़ मण्डल मुख्यालय मांग रहा है विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं के गगनभेदी नारों से बाजारों की सड़कें गूंज उठी। इस अवसर पर तरवां डिग्री कालेज में राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक डॉ0संतोष सिंह ने कहा कि यदि आगामी लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पूर्व आज़मगढ़ में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की घोषणा न होने की स्थिति में मत बहिष्कार करना हम सबकी मजबूरी होगी। बहिष्कार यात्रा का कूबा डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ0देवेंद्र प्रताप सिंह व लालगंज में वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव व विक्रांत गुप्ता ने किया।
बहिष्कार यात्रा में संतोष राय, अमित कुमार सिंह, रवि यादव, सत्यजीत श्रीवास्तव, सौरभ यादव, अभय यादव, नरेश कुमार, आशीष कुमार, शिव कुमार श्रीवास्तव, नजीर अहमद मंसूरी, शिवबोधन उपाध्याय, राकेश गांधी, डॉ0सुजीत भूषण, कर्मवीर यादव, आदि उपस्थित रहे

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment