.

घायल बछड़े को प्रयास ने पंहुचाई राहत,ले जायेंगे पशु चिकित्सालय

आजमगढ़: काफी दिनों से चोटिल गाय के बछड़े को प्रयास सामाजिक संगठन सदस्य ने मरहम लगाकर मानवीयता दिखायी। इस दौरान सामाजिक लोगों को चार घंटे जूझना पड़ा। प्रयास सामाजिक संगठन अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि मुहल्लवासियों के फोन पर हम लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां जानकारी मिली कि छत से गिरकर गाय के बछड़े ने अपना पैर गंभीर रूप से जख्मी कर लिया। जिसके कारण वह खड़ा नहीं हो पा रहा है। प्रयास सदस्यों ने चिकित्सक जगदीश प्रसाद के माध्यम से उसका प्राथमिक उपचार शुरू कराया। लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसका उपचार बुधवार को पशु चिकित्सालय में कराया जायेगा ताकि उसकी जिन्दगी बच सके। उन्हांने कहा कि स्थानीय लोगों ने पुरजोर सहयोग दिया है अब चिकित्सालय तक पहुंचाकर इसे पुनः अपने पैरों पर खड़ा किये जाने का कार्य किया जायेगा। मौके पर डा जगदीश प्रसाद, डा एम के प्रसाद, उदयराज, धर्मेन्द्र कुमार सैनी, राजू गौंड, विपिन बिहारी वर्मा, जगदीश सिंह, अतुल, शम्भूदयाल सोनकर आदि का विशेष सहयोग रहा। जिसके देखकर लोगों ने प्रयास टीम की सराहना किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment