.

मण्डलायुक्त,डीआईजी ने धान क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण, किसानों से पूछी समस्यायें

आज़मगढ़ 4 दिसम्बर -- मण्डलायुक्त जगत राज तथा डीआईजी विजय भूषण ने विकास खण्ड तहबरपुर के अन्तर्गत ग्राम रैसिंगपुर एवं महुआर स्थित धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा इस मौके पर अपना धान बेचने आये किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। निरीक्षण के समय अधिकारीद्वय ने दोनों केन्द्रों पर स्थापित कांटों पर जहाॅं विभिन्न भार के बाट रखकर उसका परीक्षण किया वहीं नमी मापक यन्त्रों में धान डालकर स्वयं उसकी गुणवत्ता का जायज़ा लिया। मण्डलायुक्त जगत राज द्वारा धान क्रय केन्द्र रैसिंगपुर पर अब तक हुई खरीद के बारे में पूछे जाने पर केन्द्र प्रभारी ने बताया कि बताया कि अब तक 613 कुन्टल की खरीद हो चुकी है। मण्डलायुक्त ने खरीद कम पाये जाने पर केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि किसानों से लगतार सम्पर्क बनाये रखें तथा क्रय केन्द्र पर धान बेचने हेतु प्रेरित करें। दोनों क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने, पेयजल सहित अन्य उपलब्ध सुविधाओं का जायज़ा लेते हुए मण्डलायुक्त ने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया कि धान क्रय से सम्बन्धित सभी सामग्री तथा किसानों की सुविधाओं का निरन्तर जायज़ा लेते रहें, कहीं से भी किसी किसानों को परेशान किये जाने की शिकायत नहीं आनी चाहिए। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि सुनिश्चित किया जाय कि धान की गुणवत्ता या अन्य किसी बहाने से कृृषकों को परेशान न किया जाय। मण्डलायुक्त एवं डीआईजी ने इस मौके पर उपस्थित किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा तो बताया गया कि कोई परेशानी नहीं है। केन्द्र प्रभारी रैसिंगपुर द्वारा भण्डारण की समस्या बताई गयी। इस पर मण्डलायुक्त ने मौके पर उपस्थित डिप्टी आरएमओ आरपी पटेल को निर्देशित किया कि राईस मिलरों से अनुबन्ध हो चुका है इसलिए धान को तत्काल उठाना सुनिश्चित किया जाये ताकि आगे चल कर भण्डारण की समस्या के चलते किसानों को परेशान न होना पड़े।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment