आजमगढ़ :शहर के पठखौली बलरामपुर स्थित नायर किड्स बचपन स्कूल में एक सप्ताह तक चले नायर किड्स गॉट टैलेंट कार्यक्रम का मंगलवार को समापन श्री नारायणा गुरु स्वामी ट्रस्ट की श्रीमती विजय के हाथो संपन्न हुआ। ये एक ऐसा कार्यक्रम था जिसमें पूरे विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। 'आओ निखारे अपने टैलेंट' के मूल मंत्र के अन्तर्गत इस कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चो को डांस, सिंगिग, मोनो एक्ट, जनरल नालेज एवं ड्राइंग सभी विधा में दक्षता प्रदर्शित करना था । छात्रों कें बीच काटे की टक्कर थी, सीनियर ग्रुप में श्रेया सिंह प्रथम अन्नचल राव दूसरे स्थान पर तथा हर्ष वर्धन तीसरे स्थान पर रहे। वहीँ जूनियर वर्ग में आयुष्मान प्रथम , दिव्यांशी दूसरे व प्रशांत सिंह तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता नायर ने सभी बच्चो को अपने उद्बोधन में बताया कि सर्वांगीण विकास के लिए सिर्फ अध्यन ही नहीं बच्चो को हर गुण में निपुण होना चाहिए, ताकि आगे आने वाली जिंदगी की सभी बाधा को पार करते हुए आगे बढ़ सके। इस पूरे साप्ताहिक कार्यक्रम को स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा कुशलतापूर्वक प्रतिपादित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिंकी सैनी ने किया एवं सरिता, दीपांजलि, श्वेता, साधना, ऋतु, प्रतिमा, आयुषी आदि का अपना सराहनीय योगदान रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment