देश के युवा सक्रिय राजनीति में भाग लें -हुजैफा आमिर
आजमगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के नवनिर्वाचित महामंत्री हुजैफा आमिर का सोमवार को गृह जनपद पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन से सैकड़ों की तादाद में लोगों ने मोटर साइकिल जुलूस निकाला। यह जुलूस जजी मैदान होते हुए कलेक्ट्री कचहरी, डीएवी कालेज, कोट चौराहा, पहाड़पुर पहुंचा। यहां पर पहले से खड़े लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान हुजैफा ने कहा कि आज देश के जो हालात है ऐसे में देश के युवा सक्रिय राजनीति में भाग लें। युवा ही देश की दिशा व दशा बदल सकते हैं। स्वागत करने वालों में अधिवक्ता शशिकांत पांडेय, मुबीन अहमद, विजय पाल यादव, सलमान खान, मिर्जा शहनवाज बेग, आलोक, माजिद, पप्पू यादव, हरिकेश यादव, मिर्जा शाने आलम बेग, नुरुल होदा, शाकिर जमाल, मो. रविश, अलीम रिजवान, मोइन खान, सैय्यद बेलाल, शारिक खान, मो. सादिक, शम्स तबरेज आदि उपस्थित थे। सरायमीर प्रतिनिधि के अनुसार राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के कार्यकर्ताओं ने अंबारी, फूलपुर, सरायमीर, संजरपुर, फरिहा, आदि बाजारों में स्वागत किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment