.

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मुख्य आरोपी प्रधान 24 घंटे के अंदर हुआ गिरफ़्तार

प्रधानी के चुनाव के समय हो गयी थी रंजिश,फरार 05 आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस  

आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के चकभाई खां गांव में रविवार की रात को प्रॉपर्टी डीलर धनपाल यादव की हुई हत्या के मुख्य आरोपित ग्राम प्रधान को पुलिस ने तत्परता दिखते हुए दूसरे दिन सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया। एसपी के आदेश पर गठित पुलिस की तीन टीमें अन्य फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। घायल युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान व कोटेदार समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकवारा (विजयीपुर कुकरही) गांव के मूल निवासी 30 वर्षीय धनपाल यादव उर्फ कौवा पुत्र स्व. रामू यादव चकभाई खां गांव स्थित नेवासा पर रहता था। ग्राम प्रधान गोपाल यादव से उसकी पहले दोस्ती थी। ग्रामीणों का कहना है कि धनपाल प्रधानी चुनाव व गोपाल यादव महाप्रधानी चुनाव लड़ने की योजना बनाई थी। ग्राम पंचायत चुनाव के समय धनपाल के पिता की मौत हो गई। इस बीच गोपाल यादव ने प्रधानी चुनाव के लिए पर्चा भर दिया। इस पर धनपाल ने पूर्व प्रधान बाबूराम को समर्थन कर दिया। इसी चुनाव को लेकर तभी से दोनों के बीच आपसी रंजिश चल रही थी। रविवार की रात को चकभाई खां निवासी रामप्यारे यादव के यहां गृह प्रवेश का दावत खाने के लिए दोनों पक्ष के लोग पहुंचे थे। दावत खाने के दौरान किसी की भूमि से मिट्टी निकालने की बात को लेकर उनमें कहासुनी होने लगी। इस बीच ग्राम प्रधान पक्ष की ओर से असलहे से फायरिंग कर दी गई जिससे गोली लगने से धनपाल यादव की मौत हो गई और गांव निवासी 25 वर्षीय राम प्रवेश यादव पुत्र देवराज यादव घायल हो गया। इस घटना के संबंध में घायल युवक के पिता देवराज यादव ने ग्राम प्रधान गोपाल यादव, उसके भाई रामजनम यादव, महेंद्र यादव, शिवजनम यादव पुत्रगण चंद्रजीत यादव ग्राम चकभाई खां, कोटेदार सुरेंद्र यादव पुत्र साधू यादव ग्राम चकबिलींदा, शैलेंद्र यादव पुत्र दीपचंद ग्राम चकनेवाज के खिलाफ सिधारी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment