आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के गांव चक भाई खां में रविवार की रात साढ़े नौ बजे एक दावत के दौरान प्रधान और समर्थकों के साथ हुए विवाद में प्रॉपर्टी डीलर युवक को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले आया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो जिला अस्पताल में भर्ती है। घटना के पीछे चुनावी रंजिश सामने आ रही है। सिधारी थानाक्षेत्र के चकभाई खान गांव में एक व्यक्ति के यहां गृहप्रवेश पर भोज का कार्यक्रम चल रहा था। वहां गांव का ही प्रापर्टी डीलर 30 वर्षीय धनपाल यादव मौजूद था। इस बीच ग्राम प्रधान गोपाल यादव कोटेदार सुरेंद्र यादव के साथ पहुंचा। तभी कोटे के अनाज को लेकर धनपाल और गोपाल के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि प्रधान और समर्थकों ने धनपाल यादव पर फायरिंग कर दी। चार गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीँ इसी दौरान राम प्रवेश यादव के हाथ में चोट लगी है उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है प्रधान की कुछ महीने पहले तक धनपाल से प्रगाढ़ दोस्ती थी जो बाद में बिगड़ गई और मामला यहाँ तक पंहुच गया । सूचना के बाद पुलिस दल के साथ ही सीओ सिटी अजय यादव पहुंचे। घायल धनपाल व रमप्रवेश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान धनपाल की मौत हो गई। सीओ सिटी ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस रात में ही कई स्थानों पर दबिश डाली पर आरोपी नहीं मिले।जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment