आजमगढ़। दिन-रविवार को नगर के करतालपुर बाईपास स्थित जी.डी.ग्लोबल स्कूल में ‘फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता‘ (फैंसीथेलाॅन) का भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती शारदा सिंह (पूर्व प्रधानाचार्या-अग्रसेन महिला महाविद्यालय), विशिष्ट अतिथि श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह (एस.पी.ग्रामीण), विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। दीप-प्रज्ज्वलन ‘चलो दीप जलाए‘ के गीत के माध्यम से शुरु हुआ। दीप-प्रज्ज्वलन के बाद विद्यालय के नन्हें-मुन्हें बच्चांे ने अतिथियों के स्वागत में आकर्षक गीत का प्रस्तुतीकरण किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रुप में श्रीमती वंदना राय, श्रीमती नौसाबा मुनव्वर, डाॅ. खुशबू सिंह, श्री संजीव पाण्डेय, श्री प्रसून बरनवाल उपस्थित थे। प्रतियोगिता मंे निर्णायक के रुप में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सपना सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में किडरगार्टेन के नन्हें-मुन्हें छात्र-छात्राओं ने ‘फैंसीथेलाॅन‘ का भव्य प्रस्तुतीकरण किया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सुंदर फैंसी परिधानों में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रहे थे। कार्यक्रम में कक्षा-एक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न व्यक्तित्व के रुप में अपना प्रस्तुतीकरण किया। कक्षा-2 की छात्र-छात्राओं ने ‘उड़ान‘ थीम पर बहुत आकर्षक एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जहाँ कक्षा-3 के बच्चों द्वारा ‘पनाचे‘ नृत्य प्रस्तुत किया गया वहीं कक्षा-4 के बच्चों ने ‘कंफ्यूज रेडियो‘ पर हास्य नाटक का प्रस्तुतीकरण किया। कक्षा-5 के बच्चांे का ‘पिता‘ थीम पर प्रस्तुतीकरण श्रोताओं के आर्कषण का केंन्द्र रहा। अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने आए हुए अतिथियों, आगुंतको एवं सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों कीअन्य गतिविधियो प्रतिभाओं का उन्न्यन और उत्साहवर्धन होता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहेे।
Blogger Comment
Facebook Comment