अभिनेत्री शबाना आज़मी के गांव की छात्राओं को भी अभियान से जोड़ाआज़मगढ़ : राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर 3 दिसंबर से आरम्भ पांच दिवसीय बहिष्कार यात्रा के चौथे दिन भी जनपद के विभिन्न ब्लाकों में विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद हुआ। यात्रा में स्थानीय बाजारों के छात्र छात्राओं व प्रबुद्धजनों में उत्साह रहा। यात्रा के दौरान मेज़वा पंहुचकर सिने अभिनेत्री शबाना आज़मी के प्रतिनिधि और छात्राओं को भी अभियान से जोड़ा गया।जनपद में चालीस वर्षो से राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की तड़प आज फूलपुर, सरायमीर,संजरपुर, रानी की सराय, निजामाबाद, तहबरपुर व अतरौलिया की बाजारों में भी दिखी। प्रदेश सरकार द्वारा विश्वविद्यालय की मांग को अनसुना करने के कारण और निजी विश्वविद्यालय के प्रस्ताव के कारण उपजे आक्रोश की परिणीति 3 दिसम्बर से शुरू हुई बहिष्कार यात्रा के चौथे दिन फूलपुर तहसील से निकले जुलूस में अधिवक्ताओं व स्थानीय लोगों ने विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया। फूलपुर तहसील तथा सरायमीर, रानी की सराय व निजामाबाद के कई विद्यालयों में हजारों युवाओं ने विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं का संकल्प लिया। आज़मगढ़ मण्डल मुख्यालय मांग रहा है विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं के गगनभेदी नारों से बाजारों की सड़कें गूंज उठी। इस अवसर पर फूलपुर तहसील बार के मंत्री घनश्याम तिवारी ने कहा कि यदि आगामी लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पूर्व आज़मगढ़ में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की घोषणा न होने की स्थिति में मत बहिष्कार करना हम सबकी मजबूरी होगी। बहिष्कार यात्रा के दौरान फूलपुर तहसील बार के मुमताज़ मंसूरी, श्रीराम यादव, महेंद्र यादव, विमलेश यादव, विनोद यादव, लालचंद गौड़ मेज़वा वेलफेयर सोसाइटी के आशुतोष त्रिपाठी व संयोगिता, लालिमा चौहान, घनश्याम तिवारी,अमित कुमार सिंह, संतोष सिंह, रवि यादव, सत्यजीत श्रीवास्तव, अवध नारायण उपाध्याय, राजन वर्मा, विजय कुमार, सौरभ यादव, नरेश कुमार, आशीष कुमार, कर्मवीर यादव, अमित यादव, शैलेंद्र यादव,उमेश साहनी, दुर्गेश कुमार, नजीर अहमद मंसूरी, शिवबोधन उपाध्याय, राकेश गांधी, डॉ0सुजीत भूषण, रेनू प्रजापति, रागिनी विश्कर्मा आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment