.

महाराजगंज: खेत जोतते समय हादसा, रोटावेटर में फंसने से किसान की मौत,पुलिस जांच में जुटी

महाराजगंज/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के मोतीपुर ग्राम सभा निवासी एक किसान की रोटावेटर में फंसने से मौत हो गई। मृतक चंद्रभान राजभर 40 पुत्र स्व.इंद्र देव बुधवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे अपने खेत में गांव का ट्रैक्टर बुलाकर खेत जोतवा रहे थे कि अचानक रोटावेटर के आगे साइड में गिरकर वह फंस गए और बुरी तरह घायल हो गए जब तक ट्रैक्टर ड्राइवर विनोद कुमार राजभर पुत्र शिव प्रसाद राजभर ट्रैक्टर को खड़ा करता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनको रोटावेटर से बाहर निकाल कर सूचना परिजन को दिया गया । घर वाले मौके पर पहुंचकर सूचना थाना पर दिए पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को थाने ले आयी । परिजन से घटना की तहरीर लेकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पाकर परिजन रोते बिलखते थाने पर आए मृतक चंद्रभान की पत्नी सुनीता,बड़ा बेटा अभिषेक 18 व लड़की खुशबू 15 वर्ष, छोटा लड़का अंकित हैं। पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल था। तक चंद्रभान तीन भा इयों में दूसरे नंबर के थे। मृतक के पिता की बीमारी के कारण 1 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। इसमें दो भाई अलग रहकर अपना जीवन यापन करते हौ। इधर पत्नी सुनीता रो कर बेहोश हो जा रही थी। घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र मृतक चंद्रभान के भाई परमहंस राजभर ने दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment