अतरौलिया ::आजमगढ़: विकासखंड अतरौलिया में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बीती रात लगभग 11:00 बजे दो नकाबपोश चोरों द्वारा विद्यालय परिसर के पीछे की दीवार फांद कर विद्यालय के कक्ष से कंप्यूटर व दो मोबाइल चुरा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है,जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। चोरी की यह घटना विद्यालय परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरों में भी कैद हुई है। इस घटना के बाद विद्यालय की छात्राएं एवं शिक्षिका दहशत में हैं, विद्यालय की वार्डन अमृता राय ने बताया कि सभी छात्राओं और शिक्षकों के साथ भोजन आदि करने के बाद हम विद्यालय के द्वितीय दल पर सोने चले गए तब चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। जानकारी के बाद लोगों ने थाना प्रभारी को तहरीर दिया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह के अनुसार तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी है।
Blogger Comment
Facebook Comment