आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की शाम लगभग चार बजे ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार 55 वर्षीय अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका 22 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जीयनपुर कोतवाली के रसीदाबाद गांव निवासी रामअवध पुत्र शिवलाल राम के बहन के घर पर परिवार के किसी सदस्य का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए वह मऊ जिले के दोहरीघाट मुक्तिधाम पर गया था। रामअवध अपने 22 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर के साथ बुधवार की शाम लगभग चार बजे दाह संस्कार से बाइक वापस घर लौट रहा था। इस बीच जीयनपुर-दोहरीघाट मार्ग पर लड़िहा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। मौके पर ही बाइक सवार रामअवध की मौत हो गई। जबकि पुत्र चंद्रशेखर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
Blogger Comment
Facebook Comment